|
एक और सैनिक ने आत्महत्या की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया है कि भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सेना के एक जवान ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस जवान ने आत्महत्या क्यों की, इन कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. सेना के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक इस जवान, सर्वेश कुमार ने अपने बाथरूम में ख़ुद को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सर्वेश कुमार राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू के पास तैनात थे. सेना प्रवक्ता लेफ़्टीनेंट कर्नल एसडी गोस्वामी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सैनिक की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस ने इस दुर्घटना के संदर्भ में एक मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय सर्वेश कुमार की छह महीने पहले ही शादी हुई थी. सुधार का आश्वासन भारतीय सेना में जवानों की आत्महत्या का यह ताज़ा मामला ऐसे समय में सामने आया है जब रक्षामंत्री एके एंटनी ने सेना में बढ़ते आत्महत्या के मामलों की जाँच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है. रक्षामंत्री प्रणब मुखर्जी के विदेशमंत्री बनने के बाद एके एंटनी ने इस मंत्रालय की बागडोर संभालते हुए कहा था कि इस दिशा में जाँच समिति जो भी सिफ़ारिशें करेगी, उन्हें तत्काल लागू किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि इससे पहले पिछले दिनों श्रीनगर में एक समारोह में बोलते हुए भारतीय सेना प्रमुख जेजे सिंह ने कहा था कि हर साल औसतन 100 भारतीय सैनिक आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि आत्महत्या के ऐसे मामले चरमपंथियों से प्रभावित क्षेत्रों में ज़्यादा देखने को मिल रहे हैं. चिंता पिछले कुछ महीनों में राज्य में सेना के लोगों में आत्महत्या के मामले में तेज़ी देखने को मिली है. इससे पहले ऐसी चार घटनाओं में नौ सैनिकों ने या तो ख़ुद को जान से मार दिया है या फिर अपने साथियों की हत्या कर दी है. इन आत्महत्याओं के लिए जो एक कारण बताया जा रहा है उसके मुताबिक लंबे समय तक कठिन और तनावपूर्ण परिस्थितियों में काम करने के कारण भी ऐसी घटनाएँ हो सकती हैं. सैनिकों को छुट्टी न मिलना, व्यक्तिगत या घरेलू कारणों से भी इस तरह की घटनाएँ हो सकती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना में आत्महत्या के मामलों की जाँच10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नल ने ख़ुद को गोली मारी01 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'साल में सौ सैनिक कर रहे हैं आत्महत्या'04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक ने साथियों को मारकर ख़ुदकुशी की23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सेना में जासूसी की जाँच हो रही है'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक ने तीन साथियों की हत्या की21 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों से निपटने में सेना न लगाएँ'04 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||