|
'कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा है कि पाकिस्तान ने ये कभी नहीं कहा कि कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और ये पूरा विवाद 'कश्मरीरियों की अपेक्षाओं' को लेकर है. तसनीम असलम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान कश्मीर पर अपना दावा नहीं करता, ये विवाद कश्मीरियों की अपेक्षाओं को लेकर है. हम सिर्फ़ ये कहते आए हैं कश्मीरी लोगों को अपने भविष्य का फ़ैसला ख़ुद करना चाहिए, हम उम्मीद करते हैं कि वे पाकिस्तान के साथ रहना पसंद करेंगे, अब तक तो वे यही कहते आए हैं." उनका कहना था कि स्वतंत्रता के बाद से बने संविधानों में भी कभी ये दावा नहीं किया गया कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है. तसनीम अस्लम ने कहा कि यही कारण है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री होते हैं जबकि अगर वो पाकिस्तान का हिस्सा होता तो वहाँ मुख्यमंत्री और गवर्नर होते. 'संविधान में ज़िक्र नहीं' बीबीसी संवाददाता एजाज़ मेहर का कहना है कि पाकिस्तान के संविधान में ये लिखा हुआ है कि कश्मीर एक स्वतंत्र राज्य है और पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. लेकिन ऐसा पहली बार है कि सरकार ने खुल कर कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न हिस्सा नहीं है. पाकिस्तान के संविधान में कश्मीर में जनमतसंग्रह कराने का ज़िक्र है और कहा गया है कि अगर कश्मीरी जनता पाकिस्तान में शामिल होने का फ़ैसला करती है तो भी इस पर पहले विचार-विमर्श होगा. तसनीम असलम की टिप्पणी के बाद उन्हें पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा कि किस आधार पर वे कह रही हैं कि कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं है. जब उनसे ये पूछा गया कि पाकिस्तान तो ये कहता रहता है कि 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' तो तसनीम असलम का कहना था कि ये नारा पाकिस्तान नहीं लगाता बल्कि कश्मीरी लोग लगाते हैं. तसनीम असलम ने ये भी स्वष्ट किया कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने एक निजी टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में ये नहीं कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर पर अपना दावा छोड़ देगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत कश्मीर विवाद में भारत और पाकिस्तान दो पक्ष हैं और कश्मीरियों को अपना भविष्य तय करना का हक़ है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है कि पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव आया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर पर दावा छोड़ सकता है पाक'05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस युवक को गोली मारने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सबसे ऊँचे मोर्चे पर मुस्तैद सैनिक13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता न करने वाले शांति के ख़िलाफ़ हैं'05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||