|
युवक को गोली मारने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारने के बाद सेना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रविवार को सेना के एक गश्ती दल ने मंज़ूर अहमद को रोक कर उनकी तलाशी ली, इसी दौरान एक जवान ने उन पर गोली चला दी. गंभीर रूप से घायल मंज़ूर को श्रीनगर के मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है. इस घटना की ख़बर मिलते ही हज़ारों लोग सड़कों पर आ गए. विरोध कर रहे लोगों ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को घंटों तक जाम कर दिया. स्थिति गंभीर होता देख सेना के एक ब्रिगेडियर और स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को उचित क़दम उठाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद वे शांत हो गए. अनंतनाग के पुलिस प्रमुख स्वयं प्रकाश ने बताया कि आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक़ जवान मुकेश सिंह ने मंज़ूर अहमद से कहा-सुनी होने के बाद गोली चला दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस जवान के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनका हथियार जब्त कर लिया गया है. स्वयं प्रकाश ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन हुई है." | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक ने साथियों को मारकर ख़ुदकुशी की23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हिरासत में हुई मौत की जाँच के आदेश22 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में महिलाओं पर चौतरफ़ा दबाव18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||