|
हिरासत में हुई मौत की जाँच के आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हिरासत में एक युवक की मौत की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. शुक्रवार शाम को भारतीय सैनिक 19 वर्षीय मोहम्मद मक़बूल को बडगाम ज़िले के पाखड़पोरा से पकड़कर ले गए थे. शनिवार को उसका शव परिवार को सौंपा गया. सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल एके माथुर ने बीबीसी को बताया, "मक़बूल आतंकवादियों की मदद करता था और सेना ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था." उन्होंने बताया कि हिरासत में ही उसकी तबीयत ख़राब हो गई और अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. जाँच हालाँकि सेना के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इस मामले की तह तक जानने के लिए जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. दूसरी ओर मक़बूल के परिवार वालों का कहना है हिरासत में पूछताछ के दौरान दी गई प्रताड़ना की वज़ह से उसकी मौत हुई है. इस घटना के विरोध में रविवार को पाखड़पोरा की सड़कों पर हज़ारों लोग उतर आए. इसके बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि मामले में दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मई में घोषणा कर चुके हैं कि हिरासत में मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालाँकि इसके बाद भी हिरासत में मौत के मामले सामने आते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में महिलाओं पर चौतरफ़ा दबाव18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले में सुरक्षाकर्मी की मौत15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस वादी की फ़िज़ाओं में ये कैसा बदलाव15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल अभियुक्तों को ज़मानत नहीं09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||