|
कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में शनिवार को हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन ख़ासा प्रभावित हुआ है. उधर हिंसा की कुछ ताज़ा घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में आठ सैनिक हैं. पिछले कुछ महीनों में यह पहली मुठभेड़ है जिसमें इतनी संख्या में सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. हड़ताल की घोषणा सरकार की उस योजना के विरोध में की गई है जिसके तहत राज्य से बाहर के लोगों को राज्य में ज़मीन पट्टे पर दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. हड़ताल की घोषणा सैयद अली शाह गीलानी के नेतृत्व में अलगाववादी संगठनों के गठबंधन की ओऱ से की गई है. हड़ताल के कारण घाटी में कई जगहों पर दुकानें बंद हैं और परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. इस मामले को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने घोषणा की कि वो गुलमर्ग के रिजॉर्ट के पास की 69 एकड़ ज़मीन को नीलाम करने का विचार कर रही है. यह नीलामी यहाँ पर होटलों के निर्माण के लिए की जानी थी. हालांकि राज्य के पर्यटन मंत्री आश्वासन दे चुके हैं कि राज्य कैबिनेट इस मुद्दे पर फिर से विचार करेगा और फ़िलहाल इस योजना को टाल दिया गया है. इस योजना का विरोध कर रहे संगठनों का कहना है कि वो इस योजना का विरोध जारी रखेंगे जबतक सरकार इसे वापस लेने की घोषणा नहीं कर देती है. देश का क़ानून अन्य राज्यों के लोगों को यहाँ ज़मीन ख़रीदने की स्वीकृति नहीं देता है. हालाँकि सरकार बाहरी लोगों को औद्योगिक इकाइयाँ चलाने के लिए पट्टे पर ज़मीन दे सकती है. हिंसा की घटना उधर शनिवार को भारत प्रशासित कश्मीर के दक्षिणी क़स्बे शोपियान में चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ सैनिकों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है. सेना के प्रवक्ता कर्नल एके माथुर ने बताया कि मरने वालों में एक चरमपंथी हैं. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ निलडोरा गाँव के पास शनिवार सुबह हुई. वहीं राज्य के बारामूला ज़िले में क़रीब 18 चरमपंथियों ने सेना के सामने समर्पण कर दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए सेना प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से लौटे हैं और अब एक शांतिपूर्ण ज़िंदगी बिताना चाहते हैं. सेना प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों को इनके परिजनों को सौंप दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीरी ज़मीन की नीलामी पर पुनर्विचार 23 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में दो जगह विस्फोट14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सबसे ऊँचे मोर्चे पर मुस्तैद सैनिक13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता न करने वाले शांति के ख़िलाफ़ हैं'05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर से दस हज़ार लोग लापता'28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक ने तीन साथियों की हत्या की21 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में महिलाओं पर चौतरफ़ा दबाव18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||