BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 नवंबर, 2006 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीरी ज़मीन की नीलामी पर पुनर्विचार
कश्मीर
कई संगठनों ने नीलामी के फैसले का कड़ा विरोध किया था
भारत प्रशासित कश्मीर में सरकार का कहना है कि वह गुलमर्ग में स्काई रिसॉर्ट के नज़दीक की ज़मीन को नीलाम करने के अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करेगी.

राज्य के पर्यटन मंत्री दिलावर मीर ने गुरूवार को राजधानी श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए इस भूखंड की नीलामी के फ़ैसले पर फिर से विचार किया जाएगा.

राज्य सरकार ने अक्तूबर में गुलमर्ग में आधुनिक होटल और आवास बनवाने के लिए राज्य से बाहरी निवेशकों के साथ साझेदारी का फैसला किया था.

इस फैसले के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

इस बीच कश्मीर में सीमेंट उद्योग से जुड़े एक बड़े ब्यापरी अल्ताफ़ अहमद ने बीबीसी को बताया कि सरकार अगर स्थानीय कारोबारियों को अवसर देती तो बाहरी निवशकों को बुलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

सरकार के इस प्रस्तावित योजना की अलगाववादी संगठनों के अलावा भारत समर्थित नेताओं ने भी तीखी आलोचना की थी.

इनका कहना था कि नीलाम की अनुमति मिल जाने से कश्मीर से बाहर के लोगों के लिए निवेश का रास्ता खुल जाएगा जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों के कारोबार पर विपरीत असर पड़ेगा.

नेशनल कांफ्रेस ने इस फैसले की आलोचना करते हुए इस फैसले को जम्मू कश्मीर के विशेष संवैधानिक दर्जे के लिए ख़तरनाक बातया था.

अलगवादी नेता सैयद अली शाह गीलानी ने सरकार के पुराने फैसले के शनिवार को हड़ताल रखने का आहवान किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर में बहादुर लड़की सम्मानित
15 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत प्रशासित कश्मीर में हड़ताल
29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में महिलाओं पर चौतरफ़ा दबाव
18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
जम्मू-कश्मीर में दो जगह विस्फोट
14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>