BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 सितंबर, 2006 को 16:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में बहादुर लड़की सम्मानित

एक कश्मीरी महिला
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में बलात्कारियों के चंगुल से ख़ुद को बचाने में कामयाब रही एक 17 वर्षीय लड़की को सम्मानित किया गया है.

बेमिसाल बहादुरी दिखाने वाली इस लड़की को राज्य में सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ सक्रिय एक मंच -एफ़एएसई ने शुक्रवार को सम्मानित किया.

इस मौक़े पर इस लड़की ने जब अपनी दास्ताँ पत्रकारों को सुनाई तो फूट-फूटकर रोने लगी. लड़की ने बुर्क़ा पहना हुआ था.

माहौल बहुत भावुक हो गया और मंच के कुछ पुरुष सदस्य भी लड़की की दास्ताँ सुनकर रोने लगे. कुछ ने इस्लाम के समर्थन में नारे भी लगाए.

उस लड़की ने कहा कि एक ग़ैरसरकारी संगठन पिछले महीने यानी अगस्त में उसे और उसकी तीन अन्य सहेलियों को धोखे से जम्मू क्षेत्र के राजौरी ज़िले में ले गया था.

लड़की के अनुसार जब उन्हें समझ में आया कि उनका अपहरण हो चुका है तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी.

सभी लड़कियों को राजौरी के एक होटल में रखा गया था. स्थिति को भाँपते हुए उस 17 वर्षीय लड़की ने ख़ुद को होटल के एक ग़ुसलख़ाने में बंद कर लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया.

क़रीब तीन घंटे बाद वहाँ पुलिस पहुँची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. लड़की ने बताया, "तब तक बाक़ी तीन लड़कियों की इज़्ज़त लूटी जा चुकी थी."

पुलिस की जाँच के बाद जनता दल के एक कार्यकर्ता मीर ख़ुर्शीद और एक स्थानीय पत्रकार राजा मोहीउद्दीन के साथ-साथ दर्जन भर लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

मंच ने लड़की सम्मानित करते हुए कुछ धनराशि और एक बुर्क़ा पेश किया. मंच की संस्थापक सदस्य आयेशा अंदराबी ने कहा, "इस लड़की ने पहले ही बुर्क़े की पवित्रता के लिए लड़ाई की है और भविष्य में भी ऐसा बरक़रार रखेगी."

इस मंच का गठन कुछ महीने पहले तब किया गया था जब कश्मीर में एक सेक्स स्कैंडल सामने आया था. उस सेक्स स्कैंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों, वरिष्ठ नौकरशाहों और कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आए थे.

केंद्रीय जाँच ब्यूरो इस मामले की जाँच कर रहा है जिसने अभी तक दो पूर्व मंत्रियों, भारतीय सिविल सेवा के एक अधिकारी और तीन पुलिस अधिकारियों के अलावा आठ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आरोप दायर किए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>