|
कश्मीर 'मुठभेड़' में चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना का कहना है कि श्रीनगर के निकट त्राल इलाके में चरमपंथियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन सैनिकों और एक नागरिक की मौत हो गई है. त्राल इलाका राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से क़रीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है. सेना का कहना है कि यह घटना तब हुई जब चरमपंथियों ने सेना के एक गश्ती वाहन पर गुरुवार की रात हमला बोल दिया. सेना के अनुसार उसके बाद हुई मुठबेड़ में तीन सैनिक मारे गए, एक अन्य नागरिक भी इस गोलीबारी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चरमपंथियों के हमले के बाद कुछ सैनिक पास के एक घर में घुस गए और उन्होंने एक ग्रामीण को मार दिया. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस मुठभेड़ के दौरान चरमपंथियों को भी कुछ नुक़सान हुआ है या नहीं. इसी सप्ताह अलगाववादी गुटों की ओर से राज्य में आम हड़ताल का आह्वान भी किया गया था. इन गुटों का आरोप है कि सेना और पुलिस की ओर से फ़र्ज़ी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या होती रही है. ग़ौरतलब है कि पिछले लगभग दो दशकों से राज्य चरमपंथ की समस्या से जूझ रहा है और इस दौरान हुई हिंसा की घटनाओँ में 60 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैन्य वापसी के बिना संघर्षविराम नहीं'04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मीरवाइज़ की सलाह: सरकार को परखें04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले की सेना करेगी जाँच04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू में मुठभेड़, दो सैनिकों की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||