BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 फ़रवरी, 2007 को 10:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त
फाइल फोटो
कथित फर्जी मुठभेड़ के मामलों पर लोगों में गुस्सा है
भारत प्रशासित कश्मीर में एक अलगाववादी संगठन के बंद के आह्वान का असर दिख रहा है. बंद की अपील कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ों के विरोध में की गई है.

भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले गुरुवार से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

उस दिन फ़र्ज़ी मुठभेड़ के मामले की जाँच के लिए अब्दुल रहमान का शव क़ब्र से निकाला गया था.

उस घटना के बाद जाँच के लिए तीन और शवों को क़ब्र खोद कर बाहर निकाला जा चुका है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने इन लोगों की हत्या की है.

मंगलवार को बंद का आह्वान जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट यानी जेकेएलएफ ने किया है.

बंद के कारण श्रीनगर और दूसरे मुख्य शहरों में अधिकतर दुकानें बंद हैं. एहतियात के तौर पर सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

सड़कों पर यातायात भी न के बराबर है.

मामले की जाँच

इस बीच कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ों के दौरान निर्दोष लोगों के मारे जाने में सेना की भूमिका की जाँच करने के आदेश दे दिए गए हैं.

सेना के प्रवक्ता ने पिछले दिनों बताया कि यह जाँच राज्य सरकार द्वारा की जा रही जाँच से अलग होगी.

प्रवक्ता का कहना था कि सेना ने कश्मीर घाटी के गांदरबल क्षेत्र में कथित फ़र्जी मुठभेड़ों की रिपोर्टों की जाँच के आदेश दिए है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मीरवाइज़ की सलाह: सरकार को परखें
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
फर्जी मुठभेड़ का मामला गरमाया
02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारतीय कश्मीर में रही हड़ताल
26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>