|
'चरमपंथियों से सब हिंसा छोड़ने को कहें' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशरर्फ़ के इस बयान का स्वागत किया है कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने में चरमपंथियों को शामिल नहीं किया जा सकता. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सभी को चरमपंथियों से हिंसा छोड़ने के लिए कहना चाहिए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में एक सम्मेलन में कहा," हर किसी को चरमपंथियों को मशवरा देना चाहिए कि वो हिंसा छोड़ दें और बातचीत में शामिल हों." पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने दो दिन पहले कहा था कि जो लोग मानते हैं कि 'कश्मीर मुद्दे का एकमत्र हल बूंदूक से निकल सकता है' उन्हें इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा सकता. परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना था, "जो लोग सोचते हैं कि चरमपंथ से समस्या सुलझ सकती है उन्हें हम पूरी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बना सकते. " भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी परवेज़ मुशर्रफ़ के बयान का स्वागत किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सरकार को परखने के लिए संघर्षविराम करें चरमपंथी'04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस झड़प की बात बेबुनियाद : पाकिस्तान17 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'केंद्र सरकार संघर्ष रोकने की पहल करे'15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेताओं की पाक यात्रा का विरोध13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||