|
झड़प की बात बेबुनियाद : पाकिस्तान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कश्मीर के पास पाकिस्तानी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प की बात को पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने बेबुनियाद बताया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता शौकत सुल्तान ने कहा, "झड़प की बात बेबुनियाद है, 17 जनवरी की सुबह सवा दो बजे भारत की ओर से फ़ायरिंग हुई लेकिन पाकिस्तान ने जबाव में फ़ायरिंग नहीं की." शौकत सुल्तान का कहना था कि जब बाद में भारत से गोलीबारी की वजह पूछी गई तो भारतीय पक्ष ये था कि उन्होंने सीमा के पास हलचल देखी जिसके बाद गोलीबारी की गई. भारत प्रशासित कश्मीर में एक अधिकारी ने बुधवार सुबह कहा था कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई है और पिछले तीन साल से चले आ रहे संघर्षविराम का पहली बार उल्लंघन किया गया है. इस अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताया. अधिकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के दो सिपाही घायल हो गए. बीएसफ़ अधिकारी का कहना था, "पाँच से छह चरमपंथियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, बीएसफ़ के सिपाहियों ने उन्हें रोका और फिर गोलीबारी शुरु हो गई." उन्होंने कहा कि दोनों चरमपंथी पाकिस्तान वापस भागने में सफल हो गए. अधिकारी का कहना था कि सीमा पर तैनात पाकिस्तानी रेंजरों ने चरमपंथियों को कवरिंग फ़ायर दी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल सिपाहियों को सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पिछले करीब तीन सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम चल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'केंद्र सरकार संघर्ष रोकने की पहल करे'15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेताओं की पाक यात्रा का विरोध13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना अभियान बढ़ाएगी12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||