|
भारतीय कश्मीर में रही हड़ताल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जम्मू-कश्मीर में भारतीय शासन का विरोध कर रहे कुछ गुटों ने आम हड़ताल का आहवान किया है. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार हड़ताल की वजह से दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर भी कुछ ही गाड़ियों नज़र आईं. इन गुटों ने गणतंत्र दिवस को 'ब्लैक डे' यानी 'काला दिवस' की संज्ञा दी है और भारतीय शासन के प्रति अपना विरोध जताया है. इस बीच श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का आधिकारिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चरमपंथियों की ओर से कार्यक्रम को बाधित किए जाने की धमकी को देखते हुए काफ़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे. भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर में हुआ जहाँ बख़्शी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. स्टेडियम के अंदर कुछ ही लोग मौजूद थे. जब तक वहाँ समारोह चल तब तक अर्धसैनिक बलों के जवानों ने स्टेडियम को घेर कर रखा था. बीबीसी संवाददाता के अनुसार अधिकारियों का कहना था कि फ़िलहाल घाटी से किसी भी तरह की हिंसा की कोई ख़बर नहीं मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'केंद्र सरकार संघर्ष रोकने की पहल करे'15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस शांति प्रक्रिया को जारी रखने का संकल्प13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेताओं की पाक यात्रा का विरोध13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुद्दे सुलझाने के लिए अच्छा माहौल है'13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना अभियान बढ़ाएगी12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||