|
फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले की सेना करेगी जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू और कश्मीर में सेना ने कहा है कि उसने फ़र्ज़ी मुठभेड़ों के दौरान निर्दोष लोगों के मारे जाने में सेना की कथित भूमिका की जाँच करने के आदेश दिए हैं. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह जाँच राज्य सरकार द्वारा की जा रही जाँच से अलग होगी. प्रवक्ता का कहना था कि सेना ने कश्मीर घाटी के गांदरबल क्षेत्र में कथित फ़र्जी मुठभेड़ों की रिपोर्टों की जाँच के आदेश दिए है. प्रवक्ता ने कहा, “यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.” अभी तक फ़र्जी मुठभेड़ों और हिरासत में मौत की पाँच घटनाएँ प्रकाश में आई हैं और इनमें से चार में सेना के भी लिप्त होने का आरोप है. राज्य पुलिस ने पहले ही एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक समेत चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोप लगाया जा रहा था कि अब्दुल रहमान नाम के नागरिक के अपहरण और हत्या में ये अधिकारी शामिल थे. खबरों के मुताबिक अब्दुल रहमान को इन अधिकारियों ने पाकिस्तानी चरमपंथी के रुप में पेश किया था. इससे पहले राजधानी श्रीनगर से उत्तर में अजस शहर में हज़ारों लोगों प्रदर्शन किया और भारत विरोधी नारे लगाए. राज्य की विशेष पुलिस टीम भी इस मामले की जाँच कर रही है. जाँच टीम ने अब तक कथित मुठभेड़ में मारे गए दो लोगों के शव क़ब्र से निकाले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फर्जी मुठभेड़' मामले में एसपी गिरफ़्तार03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस फर्जी मुठभेड़ का मामला गरमाया02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में रही हड़ताल26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना अभियान बढ़ाएगी12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जम्मू में मुठभेड़, दो सैनिकों की मौत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस युवक को गोली मारने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||