|
मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच का आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना ने एक महिला अधिकारी से कथित रूप से दुर्व्यवहार के आरोप में भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में तैनात एक मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच का आदेश दिया है. ग़ौरतलब है कि कैप्टन नेहा रावत ने उनके खिलाफ़ दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की थी. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मेजर जनरल एके लाल ऐसे पहले बड़े अधिकारी हैं जिन्हें इस तरह के आरोप में जाँच का सामना करना पड़ रहा है. उनके अनुसार मेजर जनरल को जाँच पूरा होने तक वर्तमान तैनाती से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है. मेजर जनरल एके लाल लेह ज़िले में तीसरी इन्फैंट्री डिवीजन में तैनात थे. श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल एके माथुर ने बीबीसी को बताया कि महिला अधिकारी ने योग की एक कक्षा के दौरान वरिष्ठ अधिकारी के व्यवहार पर आपत्ति जताई थी. इस योग कक्षा का आयोजन मेजर जनरल लाल ने ही किया था. परिवार का आरोप प्रवक्ता ने बताया कि मेजर जनरल लाल और महिला अधिकारी, दोनों से पूछताछ की जाएगी. यह जाँच भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में स्थित सेना की 15वीं कोर के कमांडर कर रहे हैं. प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह 'कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी' नहीं है. इससे पहले गुरुवार को चंडीगढ़ में मेजर जनरल लाल के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कैप्टन नेहा रावत पर ही आरोप लगा दिए. मेजर जनरल लाल की बेटी शिल्पी लाल शर्मा और बहन अर्चना शर्मा ने महिला अधिकारी पर पटियाला में उनकी पिछली तैनाती के दौरान उनके आचरण संबंधी आरोप लगाए हैं. परिजनों ने मिलिट्री पुलिस की एक रिपोर्ट की फ़ोटोकॉपी भी मीडिया के लोगों को बाँटी है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में एक सैनिक को मौत की सज़ा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में आरोप पत्र12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस महिला अधिकारी को दोषी पाया गया08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सैन्य बलों के लिए ट्रिब्यूनल बनेगा29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मेजर जनरल को एक साल की सज़ा02 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस मेजर की बर्ख़ास्तगी की सिफ़ारिश31 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस बलात्कार का अभियुक्त मेजर निर्दोष19 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस सेना के अफ़सर के ख़िलाफ़ कोर्ट मार्शल20 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||