|
श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर में श्रीनगर में चरमपंथियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस के एक शिविर पर आत्मघाती हमला किया है. यह हमला शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्पलेक्स के बिल्कुल पास हुआ है जहाँ राज्य के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने इफ़्तार की दावत का आयोजन किया था. ताज़ा समाचार मिलने तक चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि सुबह तक ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के एक उच्च अधिकारी ने बताया है कि इस गोलीबारी में उनके तीन जवान घायल हो गए हैं जबकि एक चरमपंथी को मार डाला गया है. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को चारों तरफ़ से घेर लिया है और यातायात रोक दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चरमपंथियों ने पहले एक ग्रेनेड धमाका किया और फिर गोलियाँ चलाते हुए शिविर के पास स्थित एक होटल में जा घुसे. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन मौक़े पर मौजूद हैं और उनका कहना है कि गोलियों की आवाज़ सुनाई दे रही है. धमाका इससे पहले, कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में सेना की एक कैंटीन में गुरूवार को हुए एक भीषण धमाके में पाँच सैनिक और दो नागरिक मारे गए हैं. धमाके में आठ लोग घायल भी हुए हैं जिसमें सेना के पाँच जवान शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह धमाका जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 27 किलोमीटर उत्तर में स्थित पट्टन कस्बे में हुआ. बताया जाता है कि धमाका भारतीय सेना के शिविर के भीतर एक कैंटीन में हुआ. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह धमाका कोई हादसा था या फिर चरमपंथी हमला. हालांकि एक चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है. हिज्बुल मुजाहिदीन के एक प्रवक्ता ने कहा कि टाइमर तकनीक से यह धमाका कराया गया. गुरूवार की एक दूसरी घटना में बारामूला ज़िले के रफ़ियाबाद में भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैनिक मारे गए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि बुधवार रात बांदीपुरा ज़िले में जांच अभियान के दौरान उन्होंने चरमपंथी संगठन जमीयत उल मुजाहिदीन के ज़ुल्फ़िकार अली उर्फ़ अबू हमजा को उसके अंगरक्षक के साथ मार डाला है. पुलिस ने अबू हमजा के मारे जाने को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि वह पाकिस्तान का रहने वाला था और कश्मीर में पिछले छह सालों से चरमपंथी गतिविधियों में शामिल था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ैर कश्मीरी एक हफ़्ते में घाटी छोड़ें'28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पर्यटक बस में धमाका, सात की मौत29 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'अयोध्या हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया'11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मेजर जनरल के ख़िलाफ़ जाँच07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में दो सैन्य अफ़सरों समेत 12 मरे03 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुठभेड़, 11 की मौत06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||