|
सामपुर पर पकड़ मज़बूत करने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना ने दावा किया है कि उसने उत्तर-पूर्वी शहर सामपुर पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. सोमवार को ही इस शहर को सेना ने अपने नियंत्रण में लिया था. सेना का कहना है कि वे बारूदी सुरंगों की तलाश कर रहे हैं और उसे हटा रहे हैं. इस बीच अधिकारियों का कहना है कि त्रिंकोमाली में विद्रोहियों की ओर से हुई भीषण गोलीबारी में कम से एक सैनिक की मौत हुई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं. विद्रोहियों ने सेना के इस दावे को झूठा बताया है कि त्रिंकोमाली तट पर महत्वपूर्ण ठिकानों पर उनकी पकड़ कमज़ोर पड़ गई है. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि तमिल विद्रोही सामपुर छोड़ चुके हैं और सोमवार की रात से इस इलाक़े में कोई गोलीबारी नहीं की गई है. कई दिनों की गोलाबारी के बाद सोमवार को ही सेना ने इस शहर पर कब्ज़ा किया था. सेना का कहना है कि सामपुर पर सेना की पकड़ होने का मतलब है कि अब तमिल विद्रोही त्रिंकोमाली में नौसेना के अड्डे पर हमला नहीं कर सकेंगे और आपूर्ति को बाधित नहीं कर सकेंगे. संवाददाताओं का कहना है कि वर्ष 2002 में हुए युद्धविराम के बाद से यह दोनों पक्षों में से एक को दुश्मन के खेमे में मिली सबसे बड़ी सफलता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सामपुर पर श्रीलंका सेना का नियंत्रण'04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका को मदद रोकने की चेतावनी31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हफ़्तों बाद राहत सामग्री जाफ़ना पहुँची25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई में संघर्ष जारी20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हवाई हमलों को लेकर विवाद15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||