|
सेना और एलटीटीई में संघर्ष जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के जाफ़ना प्रायद्वीप में तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. सेना का कहना है कि वो तमिल विद्रोहियों के हमलों का मुक़ाबला कर रही है. सेना के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने जाफ़ना प्रायद्वीप से लगे तमिल विद्रोहियों के समुद्री ठिकानों पर बम गिराए हैं जिन्हें तमिल विद्रोही हमले करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि पिछले दो दिनों से जारी संघर्ष के दौरान अबतक 10 सैनिकों की मौत हो चुकी है जबकि 120 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. सेना ने इन दो दिनों के संघर्ष के दौरान 80 तमिल विद्रोहियों के मारे जाने की बात भी कही है. चिंता उधर संयुक्त राष्ट्र के हवाले से कहा गया है कि पिछले दिनों में हुए संघर्ष के कारण इस क्षेत्र में क़रीब 40 हज़ार लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि जाफ़ना में खाद्य पदार्थों और पानी सहित राहत सामग्री की आपूर्ति काफ़ी कम है. जाफ़ना में राहत कार्यों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए शरणार्थियों के लिए बने संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग की प्रवक्ता जेनिफ़र पैगोनिस ने कहा, "हम श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों से कहना चाहते हैं कि वो तत्काल राहतकर्मियों को प्रभावित इलाके में जाने दें ताकि राहत सामग्री प्रभावित लोगों तक पहुँच सके." हालांकि जाफ़ना में घोषित कर्फ़्यू में शनिवार को कुछ देर के लिए ढील दी गई थी ताकि लोगों को राहत मिल सके. इस दौरान ज़रूरी चीज़ों के बढ़े हुए दाम और सामग्री लेने के लिए लगी लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना की जाफ़ना क्षेत्र पर बमबारी19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के जाफ़ना में भीषण लड़ाई16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हवाई हमलों को लेकर विवाद15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कोलंबो में बम धमाका, सात की मौत14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश से इनकार13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||