|
सेना की जाफ़ना क्षेत्र पर बमबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सेना का कहना है कि उसने जाफ़ना के क्षेत्र में समुद्र के तट पर स्थित तमिल विद्रोहियों के अड्डों पर हमले किए हैं. सेना का कहना है कि इन अड्डों से विद्रोही सरकारी ठिकानों पर हमले करते थे. सेना के प्रवक्ता उपाली राजपक्से ने कहा है कि सेना ने उन नौकाओं में से अधिकतर को नष्ट कर दिया है जिनके ज़रिए श्रीलंका की नौसेना के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमले किए जाते थे. उन्होंने तमिल समर्थक वेबसाइट पर चल रही उस ख़बर का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि असैनिक ठिकाने पर चार बम गिराए जाने के कारण चार आम नागरिक घायल हो गए. शुक्रवार को राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि एक सप्ताह से चल रही लड़ाई के कारण उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप देश के दूसरे हिस्सों से कट गया है. उनका कहना था कि इस कारण से हज़ारों लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने में मुश्किल आ रही है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ जाफ़ना में खाद्य सामग्री और पानी की आपूर्ति काफ़ी कम है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के जाफ़ना में भीषण लड़ाई16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में हवाई हमलों को लेकर विवाद15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कोलंबो में बम धमाका, सात की मौत14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता की पेशकश से इनकार13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई के बीच भीषण लड़ाई12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में कई और मोर्चे खुले12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ नया मोर्चा'11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||