BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 सितंबर, 2006 को 06:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एलटीटीई को पीछे धकेलने का दावा
सेना
सेना और एलटीटीई के बीच जाफ़ना में पिछले पाँच दिनों से लड़ाई चल रही है
श्रीलंक के उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच लड़ाई जारी है.

सेना ने तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के नियंत्रण वाले में इलाक़े में दाखिल होने का दावा किया है.

श्रीलंका की सेना ने कहा है कि उसके जवान उत्तरी जाफ़ना में एलटीटीई के इलाक़े में एक किलोमीटर अंदर तक प्रवेश कर गए हैं और विद्रोहियों की अग्रिम चौकियों पर क़ब्जा कर लिया है.

इस लड़ाई में अब तक 33 सैनिक मारे गए हैं. जाफ़ना के मुहामलाई चौकी से आगे विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में सेना अपनी उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.

सेना के मुताबिक पिछले पाँच दिनों से चल रही इस लड़ाई में 100 से अधिक तमिल विद्रोही भी मारे गए हैं.

दूसरी ओर तमिल विद्रोहियों की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि लड़ाई में सेना को भारी नुकसान पहुँचा है.

युद्धविराम

सेना और एलटीटीई के बीच वर्ष 2002 से लागू युद्धविराम के बावजूद पिछले कुछ महीनों से दोनों पक्षों के बीच कई मोर्चों पर संघर्ष हुए हैं.

इससे पहले सेना और विद्रोहियों के बीच सामपुर में भीषण लड़ाई हुई थी. सेना का दावा है कि सामरिक रुप से महत्वपूर्ण इस इलाक़े के 75 फ़ीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ताज़ा संघर्ष के कारण पूर्वोत्तर श्रीलंका में लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.

पिछले दिनों युद्धविराम की निगरानी करने वाले पर्यवेक्षकों ने एक चैरिटी संस्था के कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सेना को ज़िम्मेदार ठहराया था और युद्धविराम समझौता टूटने की चेतावनी दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सामपुर पर पकड़ मज़बूत करने का दावा
05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका को मदद रोकने की चेतावनी
31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
विदेशियों को जाफ़ना से निकाला गया
26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>