|
एलटीटीई के ख़िलाफ़ ताज़ा सैनिक कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना ने देश के पूर्वोत्तर में स्थित तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़ों में ताज़ा सैनिक कार्रवाई शुरू की है. स्थानीय अस्पतालों के हवाले से बताया गया है कि ताज़ा सैनिक कार्रवाई में 12 सैनिक मारे गए हैं और कम से कम 35 घायल हुए हैं. सरकार का कहना है कि वह तमिल विद्रोहियों को सामपुर से खदेड़ना चाहती है. सामपुर का सामरिक रूप से काफ़ी महत्व है और यह त्रिंकोमली बंदरगाह पर निगरानी के लिए अहम स्थान है. जाफ़ना में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएँ जारी हैं. पिछले सप्ताह वहाँ से 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. रणनीति कोलंबो से बीबीसी संवाददाता दुमिथा लूथरा का कहना है कि सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच ताज़ा हिंसा का दौरा पूर्वोत्तर से ही शुरू हुआ था.
लेकिन बीच में जाफ़ना में लड़ाई तेज़ हो गई थी. अब एक बार फिर त्रिंकोमली में लड़ाई शुरू हो गई है. सरकार का कहना है कि वह सामपुर से विद्रोहियों को हटाना चाहती है. दरअसल सामरिक रूप से अहम सामपुर से तमिल विद्रोही त्रिंकोमली बंदरगाह से होकर आने वाली आपूर्ति को आसानी से रोक देते हैं. साथ ही, यहाँ से वे नज़दीक के नौ-सैनिक अड्डे को भी अपना निशाना बनाते रहते हैं. जानकारों का कहना है कि ताज़ा कार्रवाई निर्णायक हो सकती है. उनका कहना है कि सामपुर एलटीटीई के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उत्तर में एलटीटीई के गढ़ को पूर्वी तटीय इलाक़ों से होकर दक्षिण से सामपुर ही जोड़ता है और तमिल विद्रोही इतनी आसानी से यहाँ से नहीं जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेशियों को जाफ़ना से निकाला गया26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हफ़्तों बाद राहत सामग्री जाफ़ना पहुँची25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'मिसाइल ख़रीदने में गिरफ़्तारियाँ'22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'यूरोपीय संघ के रूख़ से नाराज़ एलटीटीई'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और एलटीटीई में संघर्ष जारी20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस सेना की जाफ़ना क्षेत्र पर बमबारी19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हज़ारों लोग राहत सामग्री के मोहताज18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के जाफ़ना में भीषण लड़ाई16 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||