BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अक्तूबर, 2006 को 15:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर में सेना और विद्रोहियों में लड़ाई
गॉल
गॉल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
श्रीलंका के उत्तरी इलाक़ों में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई है.

इस बीच बढ़ती हिंसक घटनाओं को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिशें तेज़ हो गई हैं.

पिछले एक हफ़्ते में हिंसा के चलते श्रीलंका में करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर सैनिक थे.

बुधवार को सेना और विद्रोहियों की लड़ाई दक्षिण इलाक़ों तक पहुँच गई जब गॉल में झड़पें हुईं.

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से लगभग सौ किलोमीटर दक्षिण में स्थित गॉल बंदरगाह विदेशी पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है.

हाल में देश के उत्तर में स्थित हाबराना नगर में हुए आत्मघाती हमले में भी कम से कम सौ लोग मारे गए थे.

अंतरराष्ट्रीय प्रयास

गॉल में हुई लड़ाई के बाद जापान के विशेष दूत यसुशी अकाशी ने बुधवार को विद्रोहियों से मुलाकात की है.

नॉर्वे के दूत जॉन हैनसन भी श्रीलंका पहुँच गए हैं. उन्होंने विद्रोहियों से बातचीत की है और अमरीकी उपविदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की है.

श्रीलंका में दोनों पक्ष कह रहे हैं कि वो इस महीने के अंत में जिनीवा में होने वाली बातचीत में हिस्सा लेंगे.

लेकिन किसी भी पक्ष ने ये नहीं कहा है कि वो हिंसा बंद करेंगे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दोनों पक्ष दोहरे पथ पर चल रहे हैं-एक तरफ़ बातचीत और दूसरी तरफ़ लड़ाई.

पिछले कुछ हफ़्तों में तमिल विद्रोहियों को कुछ नुकसान हुआ है और माना जा रहा था वो कुछ कमज़ोर पड़ी है.

संवाददाता के मुताबिक ये धारणा बदल गई है और विद्रोहियों ने दिखा दिया है कि उनकी क्षमता कम नहीं हुई है.

अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिश यही है कि न सिर्फ़ दोनों पक्ष बातचीत करें बल्कि अनूकूल माहौल भी बनाएँ.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेना-तमिल विद्रोहियों में फिर संघर्ष
07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'श्रीलंका में 70 तमिल विद्रोही मारे गए'
25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई हमले में चार जवान मारे गए
19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका सरकार का सहमति से इनकार
12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>