|
श्रीलंका में नौसैनिक अड्डे पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना का कहना है कि देश के दक्षिणी भाग में गॉल शहर में संदिग्ध तमिल विद्रोहियों ने एक नौसैनिक अड्डे पर हमला किया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और दस घायल हुए हैं. श्रीलंका की सरकार के एक मंत्री अनुरा यापा के अनुसार गॉल में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है. इस घटना के बाद गॉल शहर में तमिल लोगों की दुकानों को सिंहला समुदाय के लोगों ने निशाना बनाया है और पुलिस ने कार्रवाई की है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से लगभग सौ किलोमीटर दक्षिण में स्थित गॉल बंदरगाह विदेशी पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है. हाल में देश के उत्तर में स्थित हाबराना नगर में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम सौ लोग मारे गए थे. महत्वपूर्ण है कि ये हमले तब हो रहे हैं जब श्रीलंका की सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच दो हफ़्ते से कम समय में जेनेवा में बातचीत होनी तय हुई है. मछुआरों के भेस में हमला पुलिस और सेना के अनुसार संदिग्ध विद्रोही पाँच नावों के इस्तेमाल से, मछुआरों के भेस में बंदरगाह में दाख़िल हुए. एक नाव को नष्ट कर दिया गया जबकि दो अन्य नावों में धमाके हुए जिससे नौसेना के कुछ यंत्र इत्यादि तबाह हो गए. इसके बाद सेना और विद्रोहियों के बीच लगभग एक घंटा संघर्ष चला. सेना के प्रवक्ता केहेलिया रामबुकवेला के अनुसार किसी भी व्यवसायिक इलाक़े को निशाना नहीं बनाया गया लेकिन ये स्पष्ट है कि मकसद आत्मघाती हमला करना था. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना-तमिल विद्रोहियों में फिर संघर्ष07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में संघर्ष से पुनर्निमाण रुका'29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'प्रभाकरण शांतिवार्ता के लिए प्रतिबद्ध'27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में 70 तमिल विद्रोही मारे गए'25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई हमले में चार जवान मारे गए 19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार का सहमति से इनकार12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में दोनों पक्ष वार्ता के लिए राज़ी'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||