|
सेना और एलटीटीई के बीच भारी लड़ाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के जाफ़ना प्रायद्वीप में नौसेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भारी लड़ाई चल रही है. एक सैनिक प्रवक्ता ने बताया है कि सरकारी सैनिकों ने एलटीटीई की 22 नौकाओं को डुबो दिया है. उन्होंने बताया कि हमले में उनकी भी एक नौका नष्ट हो गई. एलटीटीई का कहना है कि उसने नौसेना की एक नौका को नष्ट कर दिया है और दूसरे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. लड़ाई क्यों शुरू हुई- इस बारे में परस्पर विरोधी जानकारी सामने आ रही है. सरकार का कहना है कि एलटीटीई के विद्रोहियों ने नौसेना के एक गश्ती दल पर आत्मघाती हमला किया. लेकिन एलटीटीई का आरोप है कि नौसेना ने पहले उन पर हमला किया. इन हमलों में कितने लोग हताहत हुए हैं- इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस बीच गोलाबारी से बचने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग पूर्वी ज़िले बट्टिकलोवा से भाग रहे हैं. इस बीच बट्टिकलोआ में सेना की गोलीबारी में निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा हो रही है. सेना और एलटीटीई के बीच बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे एरिक सोल्हाइम ने कहा कि वो इस हमले से काफ़ी आहत हैं. वहीं मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी हमले की निंदा की है. बयान श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि एलटीटीई विद्रोहियों ने नौसेना के एक जहाज़ पर हमला किया. मंत्रालय के अनुसार विद्रोही जाफ़ना प्रायद्वीप में ज़रूरी सामानों की आपूर्ति को रोकना चाहते थे. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में एलटीटीई का आत्मघाती दस्ता भी शामिल था. अधिकारियों ने बताया है कि अभी लड़ाई जारी है. दूसरी ओर एलटीटीई का कहना है कि उनके जहाज़ अभ्यास कर रहे थे लेकिन नौसेना ने उन पर हमला किया. बीबीसी तमिल सेवा से बातचीत में एलटीटीई के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम इस हमले का जवाब देने को मजबूर हुए." | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस '20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले के बाद नॉर्वे के दूत श्रीलंका में17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||