|
एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के नियंत्रण वाले ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं. सेना और एलटीटीई के बीच संघर्षविराम की निगरानी कर रहे अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों के मुताबिक हमले में पाँच लोग मारे गए हैं. अंतरराष्ट्रीय निगरानी समिति को किलिनोच्ची में एक अस्पताल के निकट पाँच लोगों के शव मिले. निरीक्षकों का कहना है कि ये आम नागरिक थे जो वायुसेना की बमबारी के शिकार बन गए. ये हमले विद्रोहियों के साथ पिछले हफ़्ते शांति वार्ता टूट जाने के बाद पहली बार किए गए हैं. दोनों पक्ष जाफ़ना को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली सड़क के मुद्दे पर सहमत नहीं हो पाए. सरकारी आतंकवाद निगरानी समिति के प्रवक्ता हेलन ओलास्डोट्टिर ने बताया कि बम हमले में अस्पताल को निशाना नहीं बनाया गया था लेकिन इसे नुकसान पहुँचा है. उन्होंने कहा कि दो बम गिराए गए थे. एक अस्पताल से कुछ दूर स्थित मकान पर गिरा. मारे गए पाँच लोगों में दो बच्चे शामिल हैं. प्रवक्ता का कहना है, "पहली नज़र में लगता है कि मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे लेकिन हम इसकी पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं." एलटीटीई ने इसे 'सरकारी आतंकवाद' का नमूना बताते हुए कहा है कि मारे गए लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. देश के पूर्वोत्तर हिस्से में दोनों पक्षों के बीच पिछले चार दिनों से गोलीबारी हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर में सेना और विद्रोहियों में लड़ाई 19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका में फिर भीषण युद्ध छिड़ा11 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस इसी महीने शांति वार्ता की संभावना03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||