BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 अक्तूबर, 2006 को 13:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता
राजनीतिक नेता
श्रीलंका में दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों के बीच रिश्ता ज़्यादा अच्छे नहीं रहे हैं
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों के प्रति समान नीति बनाने के सिलसिले में राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने वहाँ की मुख्य विपक्षी पार्टी यूएनपी के साथ एक समझौता किया है.

बीबीसी संवाददाता दुमिथा लूथरा का कहना है कि ये समझौता अगले हफ़्ते जिनीवा में विद्रोहियों से होने वाली बातचीत से पहले किया गया है.

श्रीलंका में दो मुख्य राजनीतिक पार्टियाँ हैं- सत्ताधारी एसएलएफ़पी यानी श्रीलंका फ़्रीडम पार्टी और विपक्षी पार्टी यूएनपी यानी यूनाइटेड नेशनल पार्टी.

दोनों पार्टियों का दृष्टिकोण हमेशा अलग अलग रहा है लेकिन अब दोनों ने अहम मुदों पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई है.

श्रीलंका फ़्रीडम पार्टी अल्पमत वाली सरकार है और उसे विपक्ष की मदद की ज़रूरत है.

सरकार ने दूसरी विपक्षी पार्टी जेवीपी के साथ भी बातचीत की है. जेवीपी और श्रीलंका फ़्रीडम पार्टी के बीच वैचारिक स्तर पर मतभेद हालांकि कम है लेकिन उसके साथ समझौता नहीं हो पाया.

मतभेद का मुख्य मुद्दा तमिल विद्रोहियों के साथ चल रहा संघर्ष है.

वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी यूएनपी पूर्व में विद्रोहियों के साथ बातचीत के पक्ष में रही है.

तमिल विद्रोही पिछले दो दशकों से स्वतंत्र राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं.

सेना और पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस वर्ष हिंसा में करीब दो हज़ार लोग मारे जा चुके हैं जिसमें सैनिक, विद्रोही और तमिल, सिंहला और मुस्लिम नागरिक शामिल हैं.

श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोही इस महीने के अंत में स्विट्ज़रलैंड में बातचीत करने पर सहमति जता चुके हैं.

तमिल विद्रोही 28 और 29 अक्टूबर को बातचीत के लिए तैयार हुए हैं.

सन् 2002 में सरकार और एलटीटीई के बीच हुए संघर्षविराम हुआ था. लेकिन दोनों पक्षों के बीच संघर्ष की घटनाएँ इस साल काफ़ी बढ़ी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका शांति वार्ता की तारीख़ तय
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>