|
श्रीलंका सेना-एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के जाफ़ना प्रायद्वीप में नौसेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भारी लड़ाई चल रही है. श्रीलंका की सेना के हवाले से बताया गया है कि नौसेना ने अपने हमलों में तमिल विद्रोहियों की दो नावों को ध्वस्त कर दिया है. सेना का कहना है कि यह दोनों ही नावें आत्मघाती हमला करने वाली थीं. दावा किया गया है कि सेना के इस हमले में 'कई तमिल विद्रोहियों' की मौत हो गई है. श्रीलंका से बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला सुबह लगभग छह बजे हुआ जिसमें मछुआरों की नावों से आ मिली इन दोनों नावों को नष्ट करने में सेना ने क़ामयाबी हासिल कर ली. ग़ौरतलब है कि पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के विफल होने के बाद से हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है. हिंसा का दौर इससे पहले गुरुवार को हुए संघर्ष में सेना ने दावा किया था कि उन्होंने तमिल विद्रोहियों की 22 नौकाओं को डुबो दिया था. उधर एलटीटीई का दावा था कि उसने नौसेना की एक नौका को नष्ट कर दिया था और सेना की एक अन्य नाव को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस संघर्ष के लिए दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और एक-दूसरे पर संघर्ष को शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं. पिछले कुछ समय में श्रीलंका को हिंसा के दौर से गुज़रना पड़ा है और हिंसा की घटनाओँ में दोनों पक्षों को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि दोनो पक्षों ने इस वर्ष फरवरी में बातचीत के बाद तय किया था कि वे संघर्षविराम का सम्मान करते हुए इसे जारी रखेंगे पर ऐसा नहीं हुआ और दोनों ओर से लगातार संघर्ष जारी है. एक आकलन के मुताबिक़ जुलाई से अबतक आत्मघाती हमलों और सरकार और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में एक हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों की तादाद में लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस '20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले के बाद नॉर्वे के दूत श्रीलंका में17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||