|
'श्रीलंकाई सेना ने 45 लोगों की हत्या की' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिल विद्रोहियों का कहना है कि पूर्वी श्रीलंका में विस्थापितों के एक शिविर पर सेना ने हमला किया है जिसमें 45 लोग मारे गए हैं. तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के प्रवक्ता एस पुलीदीवन ने बीबीसी को बताया कि वहारी इलाक़े में यह घटना हुई है. इसमें 125 लोग घायल भी हुए हैं. पुलीदीवन और स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि एक स्कूल में बना शरणार्थी शिविर सेना की गोलाबारी का शिकार हो गया. सेना के प्रवक्ता प्रसाद समरसिंघे ने कहा कि उन्हें निर्दोष लोगों के मारे जाने के बारे में सूचना नहीं है. हालाँकि उन्होंने बट्टिकलोआ में 'भारी गोलाबारी' होने की पुष्टि की. श्रीलंका सरकार और एलटीटीई के बीच संघर्ष विराम की निगरानी कर रही समिति के सदस्य घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. ग़ौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच वर्ष 2002 में संघर्ष विराम समझौता हुआ था लेकिन इस साल शुरू से अब तक सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच कई मोर्चों पर झड़पें हो चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस '20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले के बाद नॉर्वे के दूत श्रीलंका में17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||