BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 दिसंबर, 2006 को 17:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
30 सैनिकों के मारे जाने का दावा
एक सैन्य अधिकारी की अंत्येष्टि
हाल के संघर्ष में कई सैनिकों की जानें गई हैं
तमिल विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने उत्तरी-पूर्वी श्रीलंका में हुए संघर्ष में कम से कम 30 सैनिकों को मार दिया है.

उनका कहना है कि सैनिकों ने दो कैंपों में 15 नागरिकों को मार दिया है.

सरकार की ओर से इन दोनों ही दावों का खंडन किया गया है और कहा गया है कि सिर्फ़ दो जवान मारे गए हैं और 30 घायल हुए हैं.

विद्रोहियों के दावे की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

हिंसा की यह ताज़ा घटना सेना के दावे के दो दिन बाद घटी है, जिसमें सेना ने कहा था कि विद्रोहियों ने एक स्कूल और एक मकान पर गोला दागा और इन दो अलग-अलग घटनाओं में एक दस साल के बच्चे सहित तीन नागरिकों की मौत हो गई.

उधर रेडक्रॉस ने कहा है कि इस ताज़ा संघर्ष के कारण एक हज़ार से ज़्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.

संस्था का कहना है कि अप्रेल से भड़की हिंसा के बाद से अब तक दो लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.

इस हिंसा में पिछले महीने शांतिवार्ता विफल होने के बाद से तेज़ी आई है. इस शांति वार्ता के विफल हो जाने से 2002 से चले आ रहे संघर्ष विराम को फिर लागू करने की संभावना भी ख़त्म हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में नए आपातकाल प्रावधान
06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
रक्षा सचिव पर हमला: दो गिरफ़्तार
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
"तमिल राष्ट्र के अलावा विकल्प नहीं"
27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'विद्रोहियों के इलाक़े पर बमबारी'
21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या
10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>