BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में नए आपातकाल प्रावधान
सेना
श्रीलंका में जारी हिंसा के बीच मंत्रिमंडल ने ये फ़ैसला किया है
श्रीलंका में मंत्रिमंडल ने कड़े आपातकाल प्रावधानों की घोषणा की है जिनका लक्ष्य तमिल विद्रोहियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर रोक लगाना है.

इन नियमों के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों को व्यापक अधिकार दिए गए हैं. इनके तहत गिरफ़्तारी के व्यापक अधिकार के साथ-साथ संदिग्ध लोगों को कई महीने तक बिना मुकदमें के हिरासत में रखने का अधिकार है.

लेकिन मंत्रिमंडल ने तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई पर सीधे-सीधे प्रतिबंध नहीं लगाया है चाहे वह उसके काफ़ी करीब पहुँच गया.

कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि इससे कभी चलती और कभी रुकती हुई शांति प्रक्रिया में दोबारा जान फूँकने की संभावना बनी रहती है.

हिंसा के बीच आए प्रावधान

मंत्रिमंडल का ये फ़ैसला सरकार और विद्रोहियों के बीच कई महीने से बढ़ रही हिंसा के बीच आया है.

इस साल श्रीलंका में हिंसा में अब तक तीन हजार लोग मारे गए हैं.

महत्वपूर्ण है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के भाई और रक्षा सचिव गोटाभाया राजपक्षे पर हुए आत्मघाती हमला हुआ था.

बीबीसी संवाददाता डमीथा लूथ्रा के अनुसार नए नियमों से वर्तमान आपातकाल क़ानूनों को और पुख़्ता बनाया गया है.

उनके अनुसार नए प्रावधान राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने मंत्रिमंडल के साथ कई बैठकों के बाद पेश किए.

नए प्रावधानों में संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार करने और हिरासत में रखने के साथ-साथ श्रीलंका में 'आतंकवाद' की स्पष्ट परिभाषा दी गई है.

इन प्रावधानों के बड़े ध्यान से बनाया गया है और एलटीटीई का नाम इनमें कहीं नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले
02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल
28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता
23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा
20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हमले के बाद नॉर्वे के दूत श्रीलंका में
17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए
16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए
12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत
12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>