|
श्रीलंका में विद्रोही ठिकानों पर बमबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना का कहना है कि उसने तमिल विद्रोहियों के एक नौसैनिक अड्डे पर ज़ोरदार हमला किया है. तमिल विद्रोहियों ने कहा है कि मन्नार शहर के पास स्थित मछुआरों के एक गाँव में हुए श्रीलंकाई सेना के हवाई हमले में 15 आम नागरिक मारे गए हैं जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले से असल में कितना नुक़सान हुआ है यह बता पाना अभी मुश्किल है. श्रीलंकाई अधिकारियों का कहना है कि हमले के बाद विद्रोहियों के वायरलेस संदेश सुने गए थे जिनमें वे डॉक्टरों को भेजने की बात कह रहे थे. श्रीलंका की सेना का कहना है कि उसके पास इस बात को साबित करने के लिए फोटो के रूप में सबूत मौजूद हैं जिनसे पता चलता है कि वहाँ तमिल विद्रोहियों ने नौसैनिक अड्डा बना रखा था. पिछले वर्ष अक्तूबर में तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच शांति वार्ता नाकाम हो गई थी जिसके बाद से हिंसा काफ़ी बढ़ गई है, वर्ष 2002 में हुआ युद्धविराम समझौता सिर्फ़ काग़ज़ पर रह गया है. श्रीलंका की वायु सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अंजता सिल्वा का कहना है कि जिस इलाक़े पर हमला किया गया वह विद्रोहियों के नियंत्रण में था. उन्होंने बताया कि वायु सेना ने पूर्वी बट्टिकलोवा ज़िले में भी विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया है. विद्रोहियों के प्रवक्ता का कहना है कि इस हमले में श्रीलंका की वायु सेना ने चार लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था, कई मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और अब तक 15 लाशें मिल चुकी हैं. ज़ाहिर है, दोनों पक्ष परस्पर विरोधी दावे कर रहे हैं और किसी निष्पक्ष सूत्र से पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. ऐसा अक्सर होता रहा है कि तमिल विद्रोही आम नागरिकों के मारे जाने की बात कहते हैं जबकि श्रीलंकाई सेना कहती है कि विद्रोही नागरिकों को कवच की तरह इस्तेमाल करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के ठिकानों पर हवाई हमले02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका-एलटीटीई के बीच वार्ता विफल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुख्य राजनीतिक पार्टियों में समझौता23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस '20 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले के बाद नॉर्वे के दूत श्रीलंका में17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने हवाई हमले शुरु किए16 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के 43 सैनिक मारे गए12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका लड़ाई में 151 की मौत12 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||