|
हथियारों से लदा जहाज़ पकड़ा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय तटरक्षक अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तमिलनाडु के दक्षिणी समुद्री तट के पास एक जहाज़ को पकड़ा है जिसमें हथियार और गोला बारुद लदा हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि तटरक्षकों ने मंगलवार की रात एक जहाज़ को संदिग्ध अवस्था में देखा जिसके बाद उसे घेर लिया गया ताकि वो भाग न सके. इस जहाज़ को ऐसे ढंका गया था ताकि वह देखने में मछली मारने वाले आम जहाज़ों की तरह दिखे. इसमें श्रीलंका के तीन नागरिक और भारत के दो नागरिक थे जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार जहाज़ में से ऑटोमैटिक राइफल, पांच डिटोनेटर, विस्फोटक बंधा हुआ एक बेल्ट,भारी मात्रा में रसायन और एक सेटेलाइट फोन भी मिला है. हिरासत में लिए गए पांचों लोगों से एकसाथ कई सुरक्षा एजेंसियां मिलजुलकर पूछताछ करेंगी. अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए जहाज़ को कुड्डालोर भेज दिया जाएगा. उनका कहना है कि जहाज़ से जो सामग्री पकड़ी गई है उसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जा सकता था. पकड़ा गया जहाज़ इस समय मद्रास बंदरगाह पर है और पत्रकारों को इस जहाज़ के पास ले जाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका को जर्मनी से मदद रूकी25 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह से मिले महिंदा राजपक्षे29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विद्रोही ठिकानों पर बमबारी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों ने 24 बच्चों को 'अगवा' किया19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम धमाका, 15 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई की' तीन नौकाएँ नष्ट27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||