|
श्रीलंका में आत्मघाती हमला, छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों ने मंगलवार को एक आत्मघाती हमला किया है जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो सैनिक और चार आम नागरिक शामिल हैं. हमले में नौ लोग घायल हो गए हैं. तमिल विद्रोहियों ने अपने इस ताज़ा हमले में बट्टिकलोवा ज़िले के एक सैनिक शिविर को निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने श्रीलंका के पूर्वी ज़िले बट्टिकलोवा के एक सैनिक शिविर में विस्फोटकों से लदे ट्रैक्टर और ट्रेलर लेकर घुसने की कोशिश की. इस दौरान वहाँ मौजूद श्रीलंकाई सैनिकों ने हमलावर को रोकने के लिए उसके वाहन पर गोलियाँ भी चलाईं. हवाई हमला इस हमले से ठीक पहले सोमवार को तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था. तमिल विद्रोहियों की ओर से यह पहला हवाई हमला था जिसमें एक हल्के विमान से हवाई अड्डा परिसर में ही स्थित सैनिक ठिकाने पर बम गिराए गए. इस हमले में तीन वायु सैनिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे. इस हवाई हमले से जहाँ एक ओर श्रीलंका सरकार की चिंताएँ बढ़ गई हैं वहीं दक्षिण भारत की सुरक्षा के लिहाज से भारत ने भी इसे गंभीरता से लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों ने किया हवाई हमला25 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के पूर्वोत्तर भाग में लड़ाई23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के अड्डों पर क़ब्ज़े का दावा09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका में भारी संख्या में पलायन08 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका: अमरीकी, इतालवी राजदूत घायल27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'बारूदी सुरंग के पुर्ज़े बरामद'16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||