|
श्रीलंका में भीषण बस दुर्घटना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में पुलिस ने कहा है कि एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी बस की सामने से टक्कर एक ट्रक से हो गई जिसमें शराब की बोतलें भरी हुई थी. यह टक्कर एक मोड़ पर हुई और दोनों वाहन बिल्कुल सामने से एक दूसरे से टकरा गए जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. पुलिस ने बताया है कि मारे गए लोगों में ज़्यादातर वे यात्री थे जो बस में बैठे थे. श्रीलंका में निजी और सरकारी कंपनियाँ क़रीब पच्चीस हज़ार यात्री बसें चलाती हैं और वहाँ इस तरह की बस दुर्घटनाएँ एक आम समस्या है. समाचार एजेसी रॉयटर्स ने श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत के डिप्टी इस्पैक्टर जनरल जयंत गमागे के हवाले से ख़बर दी है, "एक यात्री बस और बीयर की बोतलों से भरे एक ट्रक के बीच यह टक्कर हो गई. यह दुर्घटना एक मोड़ पर बिल्कुल सामने से हुई और उससे दोनों वाहनों में आग लग गई." दुर्घटना राजधानी कोलंबो से लगभग अस्सी किलोमीटर दक्षिण में हुई. क़रीब दो साल पहले एक रेल पटरी पर हुई बस दुर्घटना में लगभग 35 लोग मारे गए थे जिसके बाद सरकार ने संकल्प व्यक्त किया था कि निजी बस कंपनियों में सड़क सुरक्षा के उपाय लागू करने के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्से ने बस सेवाओं में बड़े पैमाने पर सुधार का आहवान किया है और जो चालक नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करते पाए जाएंगे उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि बस ड्राइवर अक्सर यातायात नियमों की परवाह नहीं करते और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बम विस्फोट में सात मारे गए07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का नौसैनिक मुख्यालय 'ध्वस्त'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 16 मारे गए02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मोर्टार से हमला, आठ मरे30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '15 तमिल विद्रोही मारे गए'29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने किया हवाई हमला25 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सेना-तमिल विद्रोही संघर्ष, 11 मरे21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||