|
बम विस्फोट में सात मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी श्रीलंका में एक यात्री बस के बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से सात लोग मारे गए हैं और 26 लोग घायल हुए हैं. कोलंबो से लगभग 250 किलोमीटर दूर वावुनिया शहर के निकट यह घटना हुई. सड़क किनारे रखे गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वावुनिया उत्तरी श्रीलंका में सेना के क़ब्ज़े वाला अंतिम शहर है, इसके बाद की सीमा पर तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई का नियंत्रण है. माना जा रहा है कि इस विस्फोट में भी एलटीटीई का हाथ है. घायलों में सात सैनिक हैं जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पिछले हफ़्ते सोमवार को अम्पारा में एक बस में विस्फोट हुआ था जिसमें 16 लोग मारे गए थे. श्रीलंका में सेना और एलीटीटीई के बीच वर्ष 2002 से ही संघर्ष विराम समझौता लागू है लेकिन पिछले साल से ही दोनों पक्षों के बीच झड़पें तेज़ हुई हैं. वर्ष 2005 में महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक लगभग चार हज़ार लोग हिंसा के शिकार हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई का नौसैनिक मुख्यालय 'ध्वस्त'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोही शांति के प्रति गंभीर नहीं थे'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 16 मारे गए02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सेना-तमिल विद्रोही संघर्ष, 11 मरे21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका से पलायन जारी11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||