|
श्रीलंका में बम विस्फोट, 16 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी श्रीलंका के अम्पारा में एक बस में हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. श्रीलंका सरकार ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. हालाँकि तमिल विद्रोहियों ने इस घटना में हाथ होने से इनकार किया है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह बस अम्पारा से बादुल्ला जा रही थी. मंत्रालय के मुताबिक सोमवार दोपहर अचानक बस में विस्फोट हुआ. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक तीन लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी और 13 लोगों ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया. मारे गए लोगों में तीन बच्चे और 11 महिलाएँ शामिल हैं. इससे पहले पिछले हफ़्ते के अंत में सुनामी से हुई तबाही के बाद शुरू हुए पुनर्निमाण कार्यों में लगे छह मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. सरकार ने इस घटना के पीछे भी एलटीटीई का हाथ बताया था. पिछले कुछ महीनों से उत्तरी और पूर्वी श्रीलंका में हिंसा तेज़ हुई है. हज़ारों लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों से दूर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. एलटीटीई और सेना के बीच वर्ष 2002 में हुआ संघर्षविराम समझौता लागू है लेकिन इसके बावजूद पिछले साल से ही दोनों पक्षों के बीच झड़पें तेज़ हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मोर्टार से हमला, आठ मरे30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '15 तमिल विद्रोही मारे गए'29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आत्मघाती हमला, छह मरे27 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका से पलायन जारी11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस '14 तमिल विद्रोहियों के शव मिले'11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के अड्डों पर क़ब्ज़े का दावा09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||