BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला
तमिल विद्रोही (फ़ाइल फ़ोटो)
एलटीटीई ने पिछले महीने कोलंबो हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था
तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई का कहना है कि उसने श्रीलंकाई सेना के एक ठिकाने पर हवाई हमला किया है.

पहले तो श्रीलंका की सरकार ने इसे महज़ गोलाबारी की घटना बताया है लेकिन फिर उसने माना कि सेना के छह सैनिक मारे गए हैं.

एलटीटीई के प्रवक्ता रासिया इलनथिरैयन ने कहा कि उनके दो विमानों ने उत्तरी श्रीलंका स्थित पलाली सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया है.

उनका कहना है कि इस हमले में सैनिक परिसर के रनवे और गोदाम पर बम गिराए गए.

एलटीटीई प्रवक्ता ने कहा कि हमले के बाद सैनिक परिसर से लपटें उठती देखी गईं.

उन्होंने कहा कि हमले के बाद एलटीटीई के दोनों विमान सुरक्षित वापस लौट गए.

दूसरी ओर श्रीलंका की सरकार ने प्रारंभिक प्रतिक्रिया में कहा कि सैनिक परिसर पर गोलाबारी हुई है न कि कोई हवाई हमला.

बारूदी सुरंग फटी

दूसरी घटना में मन्नार से कोलंबो आ रही एक यात्री बस बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गए.

सेना ने इस हमले के लिए एलीटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है.

दो दशक पुराने तमिल विद्रोह में पहली बार एलटीटीई ने पिछले महीने कोलंबो के मुख्य हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था.

इस हमले में विद्रोहियों ने एक हल्के विमान से हवाई अड्डा परिसर में ही स्थित सैनिक ठिकाने पर बम गिराए थे.

इस हमले में तीन वायु सैनिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हुए थे.

लिट्टे प्रमुख प्रभाकरनहमले के मायने
एलटीटीई के हवाई हमले ने भारत को भी सचेत रहने पर मजबूर कर दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में भीषण बस दुर्घटना
10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
23 तमिल विद्रोही मारने का दावा
03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में बम विस्फोट, 16 मारे गए
02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में आत्मघाती हमला, छह मरे
27 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>