|
एमिरेट्स ने श्रीलंका में हवाई सेवा रोकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैथे पैसिफ़िक के बाद अब दुबई की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स ने भी श्रीलंका में अपनी हवाई सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है. उधर सिंगापुर एयरलाइन ने कहा है कि वह भी सुरक्षा कारणों से रोज़ाना के अपने उड़ान समय में परिवर्तन कर रहा है. इससे पहले हॉंगकॉंग की कैथे पैसिफ़िक एयरवेज़ ने श्रीलंका जाने वाली अपनी हवाई सेवा स्थगित कर दी थी. ये क़दम राजधानी कोलंबो के पास तमिल विद्रोहियों के हवाई हमले के बाद उठाया गया है. कैथे पैसिफ़िक एयरवेज़ ने घोषणा की है कि वो अनिश्चितकाल के लिए श्रीलंका जाने वाली अपनी सेवा रोक रही है. कैथे पैसिफ़िक एयरवेज़ ने हाल ही में श्रीलंका में अपनी सेवाएँ फिर से शुरु की थीं. शनिवार की रात जब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फ़ाइनल मैच चल रहा था, राजधानी कोलंबों में तमिल विद्रोहियों ने एक बार फिर हवाई हमले किए थे. हमला विद्रोहियों ने राजधानी के दो तेल डिपो को निशाना बनाया था. हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि इससे जानमाल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है. इस दौरान राजधानी कोलंबो में बिजली सप्लाई भी ठप्प हो गई थी. पिछले एक महीने में यह तमिल विद्रोहियों का तीसरा हवाई हमला था. तमिल विद्रोहियों के हवाई हमले के जवाब में श्रीलंका की वायुसेना ने देश के उत्तरी हिस्से में बमबारी की जहाँ विद्रोहियों का क़ब्ज़ा है. श्रीलंका की वायुसेना के विमानों ने सुबह सूरज निकलने से पहले कार्रवाई की. श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता का कहना है कि वायुसेना का निशाना तमिल विद्रोहियों के विमान और हवाईपट्टी थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माना जाता है कि तमिल विद्रोहियों के पास पाँच छोटे विमान हैं और विमानों के विभिन्न कल-पुर्ज़ों की श्रीलंका में तस्करी की गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण बस दुर्घटना10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||