|
भारत जीता, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीरपुर में हुए दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने बांग्लादेश को 46 रनों से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. पहला मैच भारत पाँच विकेट से जीता था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 49 ओवर में आठ विकेट पर 284 रन बनाए. जबाव में बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 238 रन ही बना पाई. भारतीय पारी के हीरो रहे गौतम गंभीर. जिन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया और भारतीय पारी को मज़बूती दी. उनके 101 रनों के अलावा कप्तान राहुल द्रविड़ ने नाबाद 42 और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए. वीरेंदर सहवाग एक बार फिर तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए. उन्होंने 22 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी पहले मैच की तरह तो नहीं चले लेकिन उन्होंने दूसरे विकेट के लिए गंभीर के साथ 87 रन जोड़े. युवराज सिंह शुरू में काफ़ी संभल कर खेल रहे थे. बाद में उन्होंने चौके-छक्के लगाए लेकिन जल्द ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने 24 रनों का योगदान दिया. युवराज के अलावा दिनेश मोंगिया ने 17, दिनेश कार्तिक ने छह, पीयूष चावला ने एक और रमेश पोवार ने पाँच रन बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ कोई टिक नहीं पाया. द्रविड़ 42 रन पर नाबाद रहे जबकि ज़हीर नौ रन पर. भारत ने 49 ओवर में आठ विकेट पर 284 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश ने जब अपनी पारी शुरू की तो उस पर बड़ा दबाव था. सिरीज़ में बने रहने के लिए उसका ये मैच जीतना काफ़ी ज़रूरी था. ख़राब शुरुआत बांग्लादेश को पहला झटका उस समय लगा जब तमीम इक़बाल सात रन बनाकर रन आउट हो गए. ज़हीर ख़ान ने जावेद उमर को आउट किया तो बांग्लादेश की टीम मुश्किल में आ गई.
आफ़ताब अहमद ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल भी हुए. लेकिन रन बनाने की कोशिश में उन्हें पवेलियन भी लौटना पड़ा. उन्होंने 40 रन बनाए. सक़ीबुल हसन के पाँच और मोहम्मद अशरफ़ुल के 11 रन पर आउट हो जाने के बाद बांग्लादेश की टीम मुश्किलों से घिर गई. लेकिन कप्तान हबीबुल बशर और मुशफ़िकुर रहीम ने छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर थोड़ी उम्मीद जगाई. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही दबाव फिर तेज़ी से बढ़ा. क्योंकि आवश्यक रन गति बढ़ती जा रही थी. बशर 43 और मुशफ़िकुर रहीम 35 रन बनाकर आउट हुए. आख़िर में मशरफ़ी मुतर्ज़ा ने दिनेश मोंगिया के एक ओवर में चार छक्के लगाकर मैच को मज़ेदार तो किया लेकिन वे भी जानते थे कि जीत दिलाना मुश्किल है. बांग्लादेश की टीम 49 ओवर में नौ विकेट पर 238 रन ही बना सकी. मैच हारने के साथ ही सिरीज़ भी उनके हाथ से गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें अब मनोज तिवारी को चोट लगी08 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची07 मई, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||