BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 मई, 2007 को 14:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'
सचिन तेंदुलकर
सचिन ने रवि शास्त्री की जम कर तारीफ़ की
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि टीम के अगले कोच की नियुक्ति के मामले में खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना चाहिए. विश्व कप के बाद कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को अस्थायी तौर पर टीम का क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया है.

बीसीसीआई ने नए कोच की नियुक्ति के लिए अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में सात सदस्यीय एक समिति का गठन किया है. जिसकी बैठक चार जून को होने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि जून के दूसरे सप्ताह में इस पर कोई फ़ैसला हो सकता है.

शनिवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में अपना 36वाँ शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं. हमारी बीसीसीआई के साथ बैठक भी नहीं हुई है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी राय पर भी विचार किया जाएगा."

रेस

माना जा रहा है कि बांग्लादेश के मौजूदा कोच डेव ह्वाटमोर भारतीय टीम के कोच पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के चटगाँव दौरे से इन अटकलों को हवा मिली है.

 मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं. हमारी बीसीसीआई के साथ बैठक भी नहीं हुई है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी राय पर भी विचार किया जाएगा
सचिन तेंदुलकर

रवि शास्त्री ने पूर्णकालिक कोच बनने से इनकार कर दिया था. लेकिन वे कोच की नियुक्ति के लिए गठित समिति में शामिल हैं.

उनके अलावा पूर्व कप्तान सुनील गावसकर और वेंकटराघवन भी इस समिति में शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर ने रवि शास्त्री की जम कर तारीफ़ की और कहा कि वे काफ़ी अच्छा काम कर रहे हैं.

सचिन ने कहा, "सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति के कारण हमेशा सहायता मिलती है. रवि शास्त्री के कारण मुझे भी काफ़ी मदद मिली है क्योंकि वे जानते हैं मुझसे क्या उम्मीद है, मैं भी ये जानता हूँ कि वे मुझसे क्या उम्मीद करते हैं."

सचिन ने कहा कि उन्होंने रवि शास्त्री के साथ खेला है और वे क्रिकेट को बारीकी से समझते हैं.

सचिन तेंदुलकरसचिन कर विवाद में
सचिन तेंदुलकर को दी गई कर रियायतों पर 'कैग' ने आपत्ति जताई है.
सहवाग'आउट ऑफ़ कंट्रोल'
सहवाग के आक्रमक शॉट खेलकर आउट होने से वेंगसरकर है निराश.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>