|
आउट ऑफ़ कंट्रोल.....सहवाग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप से पहले और विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर तमाम आलोचनाओं के बावजूद वीरेंदर सहवाग को भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर वनडे खेलने का मौक़ा तो मिल गया, लेकिन उनकी आदत छूटने का नाम नहीं ले रही है. आदत हर गेंद पर आक्रमक शॉट लगाने की, आदत संयम से न खेलने की और आदत बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित ना करने की. बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ मौजूद प्रमुख चयनकर्ता दिलीप वेंगसकर ने सहवाग को सलाह दी है कि वे आक्रमक शॉट मारने की अपनी आदत पर लगाम लगाएँ. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम जीत तो गई लेकिन सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे सहवाग ने दोनों मैचों में निराश किया और बेकार शॉट लगाकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में सहवाग ने 21 गेंद पर 30 रन बनाए थे जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 26 गेंद पर 21 रन बनाए थे. दोनों मैचों में उन्होंने एक के बाद एक आक्रमक शॉट लगाने की कोशिश की और आउट हुए. 'क़ाबू रखो सहवाग' वेंगसकर ने कहा, "लगता यही है कि वे अपने पर क़ाबू नहीं रख सकते. अगर वे एक ओवर में चार चौके मारते हैं तो पाँचवाँ चौका भी मारने की कोशिश करते हैं."
उन्होंने कहा कि टीम का वरिष्ठ सदस्य होने के नाते उन्हें लंबी पारी खेलने की कोशिश करनी चाहिए. वेंगसकर ने कहा कि वे सहवाग के प्रदर्शन से निराश हैं. वैसे तो भारत दो मैच जीतकर तीन मैचों की सिरीज़ पहले ही जीत चुका है लेकिन तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाना है. माना जा रहा है कि तीसरे वनडे में अन्य खिलाड़ियों को मौक़ा मिल सकता है, जो पहले दो वनडे में नहीं खेल पाए थे. वैसे वीरेंदर सहवाग को सिर्फ़ वनडे टीम में ही शामिल किया गया है. टेस्ट टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है. वनडे सिरीज़ के बाद भारत को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी खेलनी है. पहला टेस्ट 18 से और दूसरा 25 मई से खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा14 मई, 2007 | खेल उमस से परेशान भारतीय टीम14 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे का दौरा रद्द किया13 मई, 2007 | खेल भारत जीता, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा12 मई, 2007 | खेल राहत महसूस कर रहे हैं द्रविड़10 मई, 2007 | खेल जीता भारत......अंतत:10 मई, 2007 | खेल फ़ाइनल पर श्रीलंका का एतराज़08 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||