|
नए कोच की तलाश के लिए समिति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ग्रेग चैपल की जगह नए कोच की तलाश के लिए एक समिति का गठन किया है. विश्व कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारण ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. सात सदस्यीय इस समिति की अध्यक्षता बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार करेंगे. इस समिति में सुनील गावसकर, श्रीनिवास वेंकटराघवन और रवि शास्त्री भी हैं. इनके अलावा समिति में हैं- बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह, कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन और संयुक्त सचिव मोहिंदर पांडव. रवि शास्त्री, गावसकर और वेंकटराघवन उस समिति के भी सदस्य थे, जिसने ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का कोच चुना था. विकल्प रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिए अंतरिम क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया गया है. क्योंकि उन्होंने स्थायी तौर पर कोच या मैनेजर पद स्वीकार करने से फ़िलहाल इनकार किया है. इसलिए बोर्ड को इंग्लैंड दौरे से पहले कोच और मैनेजर की नियुक्ति करनी है.
बीसीसीआई का कहना है कि विदेशी कोच के नाम पर भी विचार होगा और टीम मैनेजर की भी नियुक्ति होगी. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा, "सभी विकल्प खुले हैं. विश्व कप के बाद कोच के नियुक्ति की घोषणा की जाएगी." हालाँकि कई पूर्व क्रिकेटरों का तर्क है कि जॉन राइट और ग्रेग चैपल के बाद देसी कोच की नियुक्ति होनी चाहिए. लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सभी विकल्प खुले हैं. बांग्लादेश के कोच डेव व्हाटमोर ने भारतीय कोच बनने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. वर्ष 1996 में डेव व्हाटमोर श्रीलंका के कोच थे और उस विश्व कप का ख़िताब श्रीलंका ने ही जीता था. भारतीय कोच के दावेदार के रूप में डेव व्हाटमोर के अलावा श्रीलंका के मौजूदा कोच टॉम मूडी का भी नाम सामने आ रहा है. लेकिन टॉम मूडी ने अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सचिन की आलोचना पर बोले ब्रेट ली09 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर मामले पर आपात बैठक06 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल 'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल'06 अप्रैल, 2007 | खेल 'सचिन के बाउंसर पर ग्रेग चैपल बोल्ड'05 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||