|
चंदू बोर्डे बने नए क्रिकेट मैनेजर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को बीसीसीआई की कार्यसमिति ने पूर्व कप्तान चंदू बोर्डे को टीम इंडिया के आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का क्रिकेट मैनेजर घोषित किया है. साथ ही यह भी घोषित किया गया है कि इस दौरे पर रॉबिन सिंह और वेंकटेश प्रसाद भी टीम के साथ जाएँगे. रॉबिन सिंह फ़ील्डिंग कोच की हैसियत से और वेंकटेश प्रसाद गेंदबाज़ी के कोच की हैसियत से टीम के साथ जाएंगे. यह जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी. ग़ौरतलब है कि फ़ोर्ड की ओर से भारतीय टीम के कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद मंगलवार को दिल्ली में बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में बीसीसीआई सदस्यों के अलावा कई वरिष्ठ क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया जहाँ चंदू बोर्डे को अगले दौरे पर टीम के साथ भेजने का निर्णय लिया गया. 'अच्छा प्रदर्शन करेंगे' मैनेजर बनाए जाने के तुरंत बाद बीबीसी से बातचीत करते हुए चंदू बोर्डे ने कहा कि स्थितियाँ कठिन ज़रूर हैं पर वो किसी भी तरह से निराश नहीं है. उन्होंने कहा कि वो इस फ़ैसले के बहुत ख़ुश हैं और ईमानदारी के साथ अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करेंगे. चंदू बोर्डे ने कहा, "मैं टीम की ओर से निराश नहीं हूँ. टीम ने पिछले दिनों बांग्लादेश में बेहतर प्रदर्शन किया था और मुझे आशा है कि इस दौरे पर भी टीम इंडिया अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराएगी." उन्होंने कहा कि ऐसी ही कठिन परिस्थितियाँ 1989 में भी थीं जब वो टीम को लेकर पाकिस्तान गए थे पर टीम ने उस वक्त बेहतर प्रदर्शन किया था. हालांकि बीसीसीआई की इस बैठक में टीम के कोच के नाम को लेकर अभी किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्राहम फ़ोर्ड ने दिया बोर्ड को झटका11 जून, 2007 | खेल की दुनिया रग्बी के रेफ़री भी हैं ग्राहम फ़ोर्ड10 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड भारतीय टीम के नए कोच09 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला04 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन03 जून, 2007 | खेल की दुनिया कोच के और भी दावेदार हैं: शाह21 मई, 2007 | खेल की दुनिया मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा14 मई, 2007 | खेल की दुनिया नए कोच की तलाश के लिए समिति23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||