BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 जून, 2007 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्राहम फ़ोर्ड ने दिया बोर्ड को झटका
ग्राहम फ़ोर्ड
ग्राहम फ़ोर्ड दक्षिण अफ़्रीका के कोच रह चुके हैं
ग्राहम फ़ोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने से इनकार कर दिया है. दो दिन पहले ही चेन्नई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बैठक में फ़ोर्ड को कोच बनाने का फ़ैसला किया गया था.

लेकिन अब ग्राहम फ़ोर्ड का कहना है कि वे केंट काउंटी क्लब के निदेशक पद पर बने रहना चाहते हैं. काफ़ी विचार-विमर्श के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच रह चुके ग्राहम फ़ोर्ड के नाम पर सहमति हुई थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि उन्हें ग्राहम फ़ोर्ड का संदेश मिल गया है और मंगलवार को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा.

आख़िरी दौर की बातचीत के लिए बोर्ड ने फ़ोर्ड के अलावा जॉन एम्बुरी को भी बुलाया था. लेकिन बातचीत के बाद उन्होंने फ़ोर्ड के नाम पर मुहर लगाई.

लेकिन अब ग्राहम फ़ोर्ड का कहना है कि उन्होंने काफ़ी विचार विमर्श के बाद ये फ़ैसला किया है कि वे केंट में ही ख़ुश हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात थी कि भारतीय बोर्ड ने उनकी योग्यता पर भरोसा किया.

फ़ोर्ड ने कहा, "काफ़ी सावधानीपूर्वक मैंने बीसीसीआई के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया. इसके बाद मैंने फ़ैसला किया कि मैं केंट में ही बना रहूँगा. मैं केंट काउंटी क्लब का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे भारत जाकर कोच के पद पर विचार करने का मौक़ा दिया."

'कठिन फ़ैसला'

लेकिन फ़ोर्ड ने यह भी स्वीकार किया कि यह उनके लिए काफ़ी कठिन फ़ैसला था, लेकिन वे मानते हैं कि उनके और उनके परिवार के लिए यही सही फ़ैसला था.

 काफ़ी सावधानीपूर्वक मैंने बीसीसीआई के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया. इसके बाद मैंने फ़ैसला किया कि मैं केंट में ही बना रहूँगा. मैं केंट काउंटी क्लब का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे भारत जाकर कोच के पद पर विचार करने का मौक़ा दिया
ग्राहम फ़ोर्ड

वैसे बीसीसीआई ने सिर्फ़ एक साल के लिए फ़ोर्ड को कोच बनाने का फ़ैसला किया था. इसके अलावा हर दौरे के बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक समिति का भी गठन किया गया था.

यह समिति बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में गठित की गई थी, जिसमें पूर्व कप्तानों सुनील गावसकर, रवि शास्त्री और एस वेंकटराघवन को भी शामिल किया गया था.

फ़ोर्ड के फ़ैसले के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवास ने बताया कि फ़ोर्ड ने पद स्वीकार करने में अपनी असमर्थता जताई है.

उन्होंने कहा, "मंगलवार को पहले से तय कार्यसमिति की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा."

विश्व कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद ग्रेग चैपल ने अपना पद छोड़ दिया था. उसके बाद से भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोच की तलाश में जुटा है. बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री को क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया गया था क्योंकि शास्त्री ने स्थायी तौर पर यह पद लेने से इनकार कर दिया था.

भारतीय टीम को इस महीने के आख़िर में आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है और बोर्ड को इससे पहले कोच का चयन करना था. पहले विश्व कप में बांग्लादेश के कोच रह चुके डेव व्हाटमोर का नाम सामने आया था और व्हाटमोर ने भी सार्वजनिक रूप से इसमें रुचि दिखाई थी.

लेकिन इस महीने के शुरू में बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि व्हाटमोर अब इस दौड़ में शामिल नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला
04 जून, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन
03 जून, 2007 | खेल की दुनिया
कोच के और भी दावेदार हैं: शाह
21 मई, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'
30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
वूल्मर का शव परिवार को सौंपा जाएगा
24 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
नए कोच की तलाश के लिए समिति
23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>