BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 जून, 2007 को 17:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला
निरंजन शाह और सुनील गावसकर
अब नौ जून को चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक होगी
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम पर फ़ैसला टल गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विशेष समिति की बंगलौर में हुई बैठक में कोई फ़ैसला नहीं हो सका.

बीसीसीआई की विशेष समिति की बैठक अब नौ जून को चेन्नई में होगी. बंगलौर में सोमवार को चली बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बताया कि बांग्लादेश के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर कोच पद की दौड़ से बाहर हैं.

उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कोच ग्राहम फ़ोर्ड और एक अन्य व्यक्ति को नौ जून की बैठक में बुलाया जा रहा है.

एन श्रीनिवासन ने यह बताने से मना कर दिया कि दूसरा व्यक्ति कौन हैं. लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर स्पष्ट कर दिया कि दूसरा व्यक्ति डेव व्हाटमोर नहीं हैं.

विश्व कप में भारतीय टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाई थी. इसके बाद ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के कोच का पद छोड़ दिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए कोच के चयन के लिए एक समिति का गठन किया था.

व्हाटमोर अब इस दौड़ से बाहर हैं

इस समिति में सुनील गावसकर, वेंकटराघवन और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ी हैं. लेकिन सोमवार को बंगलौर में हुई बैठक में इस बारे में कोई फ़ैसला नहीं हो सका.

सोमवार की बैठक से पहले बांग्लादेश के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. व्हाटमोर ने भी सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया था कि वे भारतीय टीम का कोच बनने को उत्सुक हैं.

लेकिन माना जा रहा है कि विशेष समिति में शामिल कई पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर के नाम पर राज़ी नहीं थे. व्हाटमोर के कोच रहते वर्ष 1996 में श्रीलंका की टीम ने विश्व कप जीता था.

और इस विश्व कप में बांग्लादेश की टीम सुपर-8 में पहुँची और उसने भारत और दक्षिण अफ़्रीका जैसी मज़बूत टीम को मात भी दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोच के और भी दावेदार हैं: शाह
21 मई, 2007 | खेल की दुनिया
पाक टीम के कोच के लिए विज्ञापन
25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
नए कोच की तलाश के लिए समिति
23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
इंग्लैड के कोच ने इस्तीफ़ा दिया
19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
'विश्व कप के बाद कोच की तलाश'
15 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक
05 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन
04 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>