|
ट्रेवर बेलिस बने श्रीलंका के कोच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को श्रीलंका की टीम का नया कोच बनाया गया है. विश्व कप के बाद टॉम मूडी ने श्रीलंका के कोच का पद छोड़ दिया था. मूडी भी ऑस्ट्रेलिया के ही थे. विश्व कप में श्रीलंका की टीम फ़ाइनल तक पहुँची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे फ़ाइनल में हरा दिया था. 44 वर्षीय बेलिस अभी न्यू साउथ वेल्स के कोच हैं. उन्हें दो साल के अनुबंध पर श्रीलंका का कोच बनाया गया है. बेलिस अगस्त में अपना कार्यभार संभालेंगे. इस महीने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में ट्रेवर पेनी और रमेश रत्ननायके अस्थायी रूप से टीम के कोच का काम करेंगे. टॉम मूडी के सहायक रह चुके ट्रेवर पेनी अगले घरेलू सत्र से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम मूडी के साथ काम संभालेंगे. क़रीब 15 दिन पहले ही बेलिस का नाम कोच पद के लिए आया था. समर्थन न्यू साउथ वेल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव गिल्बर्ट ने उन्हें श्रीलंका का कोच बनने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया था.
गिल्बर्ट ने कहा, "हम उन्हें खोना तो नहीं चाहते थे लेकिन बेलिस काफ़ी महत्वाकांक्षी हैं और मुझे लगता है कि भविष्य में वे ऑस्ट्रेलिया के भी कोच बन सकते हैं." श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर सामंथा एलगामा ने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया कि कोच पद के लिए ट्रेवर बेलिस और टेरी ओलिवर को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. टेरी ओलिवर इस समय क्वींसलैंड के कोच हैं. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान बेलिस ने सभी को काफ़ी प्रभावित किया. डेव व्हाटमोर, ब्रूस यार्डले, जॉन डाइसन और टॉम मूडी के बाद बेलिस पाँचवें ऑस्ट्रेलियाई होंगे, जिन्हें श्रीलंका का कोच बनाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टीम में चयन की उम्मीद ही नहीं थी'14 जून, 2007 | खेल की दुनिया वापसी की योजना बना रहे हैं लारा 13 जून, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर मामले पर फिर टिकी निगाहें12 जून, 2007 | खेल की दुनिया चंदू बोर्डे बने नए क्रिकेट मैनेजर12 जून, 2007 | खेल की दुनिया सचिन, सौरभ की वनडे टीम में वापसी12 जून, 2007 | खेल की दुनिया धोनी दुनिया के चौथे शीर्ष बल्लेबाज़12 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड ने दिया बोर्ड को झटका11 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की जीत, वॉन बने सफलतम कप्तान11 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||