BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 जून, 2007 को 14:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड की जीत, वॉन बने सफलतम कप्तान
मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर ने कुल 10 विकेट लिए
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को तीसरे टेस्ट में 60 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. इस जीत के साथ ही कप्तान माइकल वॉन इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं.

वॉन के कप्तान रहते इंग्लैंड ने 21वाँ टेस्ट जीता. 46 साल पहले पीटर मे ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 20 टेस्ट मैच जितवाया था.

मैनचेस्टर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को जीत हासिल करने के लिए दूसरी पारी में 455 रनों की आवश्यकता थी लेकिन पूरी टीम 394 रन बनाकर आउट हो गई.

एक शिवनारायण चंद्रपॉल के दम पर वेस्टइंडीज़ की टीम कितना संघर्ष करती. चंद्रपॉल ने शतक भी लगाया और 116 रन बनाकर आख़िर तक आउट भी नहीं हुए लेकिन वे अकेले क्या करते.

माइकल वॉन बने सबसे सफल कप्तान

ड्वेन ब्रैवो, दिनेश रामदीन और डेरेन सैमी ने कुछ समय तक उनके साथ साझेदारी की लेकिन वह पर्याप्त साबित नहीं हुई. इंग्लैंड की ओर से दबाव में भी मोंटी पनेसर ने शानदार गेंदबाज़ी की और दूसरी पारी में छह विकेट लिए.

स्टीव हार्मिसन को छह विकेट मिले और वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 394 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 370 और दूसरी पारी में 313 रन बनाए थे. जबकि वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में सिर्फ़ 229 रन बनाए थे.

मोंटी पनेसर ने इस टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता.

आख़िरी दिन का खेल

सोमवार को वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो उसका स्कोर था पाँच विकेट पर 301. वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए और 154 रनों की आवश्यकता थी.

चंद्रपॉल ने शतक लगाया लेकिन काम नहीं आया

उस समय चंद्रपॉल 81 और दिनेश रामदीन 26 रन पर नाबाद थे. पाँचवें दिन सबसे पहले आउट हुए रामदीन जो 34 रन बनाकर पनेसर की गेंद पर आउट हो गए.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे डेरेन सैमी ने चंद्रपॉल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की कोशिश की. उन्होंने सातवें विकेट के लिए 37 रन भी जोड़े. लेकिन 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

चंद्रपॉल काफ़ी संभल कर खेल रहे थे. लेकिन दूसरे छोर से खिलाड़ी आउट होते रहे. स्टीव हार्मिसन ने चार गेंद में दो खिलाड़ियों को आउट कर वेस्टइंडीज़ की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया.

पनेसर ने कोरी कोलीमोर को आउट कर वेस्टइंडीज़ की पारी ख़त्म कर दी. इस तरह इंग्लैंड 60 रनों से जीत गया. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में इयन बेल ने शानदार 97 रन बनाए तो दूसरी पारी में कुक ने 106 रनों की पारी खेली.

इससे जुड़ी ख़बरें
एशिया एकादश ने तीसरा मैच भी जीता
10 जून, 2007 | खेल की दुनिया
जमैका पुलिस के पास कुछ नए सबूत
07 जून, 2007 | खेल की दुनिया
एफ्रो-एशिया कप में एशिया की जीत
07 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>