|
एशिया एकादश ने तीसरा मैच भी जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहले महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी और फिर रफ़ीक़-हरभजन की फ़िरकी के बूते एशिया एकादश ने अफ़्रीका एकादश को लगातार तीसरे मैच में भी 13 रनों से हरा दिया. पिछले दोनों मैच जीत कर एशिया एकादश एफ़्रो-एशिया कप पर पहले ही क़ब्ज़ा कर चुकी है. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आख़िरी मुक़ाबले में एशिया एकादश ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 331 रन बनाए. जवाब में अफ़्रीका एकादश की पूरी टीम 50 ओवर खेलकर सिर्फ़ 318 रन बना सकी जबकि उसके तीन विकेट शेष थे. सिर्फ़ 97 गेंदों पर 139 रन बनानेव वाले धोनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि महेला जयवर्धने मैन ऑफॉ द सिरीज चुने गए. एशिया एकादश एशिया एकादश की ओर से वीरेंद्र सहवाग (आठ रन) और सनत जयसूर्या (13 रन) ने ओपनिंग की लेकिन दोनों ही नहीं चल पाए. उपुल थरंगा ने भी 10 रन बनाकर ओनगोंडों की गेंद पर डीविलियर्स के हाथों लपके गए.
इसके बाद मोहम्मद यूसुफ़ महज दो रन बनाकर चलता बने. युवराज सिंह भी बढ़िया शुरुआत करने के बाद पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और 31 रनों के निजी स्कोर चिगुंबुरा के शिकार बने. उस समय टीम का स्कोर था 72 रन और पाँच विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद जयवर्धने और धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 218 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. जयवर्धने 107 रन बनाकर मोर्केल के शिकार हुए जबकि धोनी 139 रनों पर नाबाद रहे. अफ़्रीका एकादश की ओर से ओनगोंडो और मोर्केल ने तीन-तीन विकेट लिए। अफ़्रीका एकादश अफ़्रीका की शुरुआत अच्छी रही. एबी डीविलियर्स और वी सिबांडा ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. डीविलियर्स 70 रन बनाकर मोहम्मद रफ़ीक़ के शिकार बने. इसके बाद रफ़ीक़ ने सिबांडा (45 रन) को भी चलता कर दिया. इनके बाद बोएटा दिपेनार बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए तो स्टीव टिकोलो 11 रन पर हरभजन की गेंद पर आउट हो गए.ट जस्टिन केंप ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बाउचर उनका साथ देर तक नहीं निभा सके और सात रन पर धोनी के हाथों लपके गए. पोलक और केंप ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक जीतने के लिए ज़रूरी रन रेट काफ़ी ऊपर निकल चुका था. केंप 86 रनों पर हरभजन के शिकार बने जबकि पोलक 58 रनों पर नाबाद रहे. एशिया एकादश की ओर से रफ़ीक़ ने चार और हरभजन ने तीन विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्राहम फ़ोर्ड भारतीय टीम के नए कोच09 जून, 2007 | खेल की दुनिया मनिंदर सिंह घायल, अस्पताल में भर्ती08 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड को कोच के लिए बुलावा05 जून, 2007 | खेल की दुनिया जमैका पुलिस ने टिप्पणी से इंकार किया02 जून, 2007 | खेल की दुनिया एफ़्रो-एशिया कप का संकट टला31 मई, 2007 | खेल की दुनिया ज़ी टीवी के पीछे हटने से सिरीज़ संकट में30 मई, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर एफ़्रो-एशिया कप से हटे28 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||