|
ज़ी टीवी के पीछे हटने से सिरीज़ संकट में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रसारण विवाद के कारण भारत-दक्षिण अफ़्रीका वनडे सिरीज़ मुश्किल में पड़ गई है. यह सिरीज़ जून में आयरलैंड में खेली जानी है लेकिन ज़ी टेलीफ़िल्म्स ने मैचों के प्रसारण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ किए गए पाँच साल के अनुबंध से अलग होने की घोषणा कर दी है. ज़ी समूह के सीनियर उपाध्यक्ष आशीष कौल ने समाचार माध्यमों से बातचीत में कहा, '' हमने यह अनुबंध रद्द करने का फ़ैसला किया है.'' भारत को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 26 जून से 1 जुलाई तक बेलफास्ट में तीन वनडे और आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक वनडे खेलना है. पिछले साल लगभग दो लाख डालर के अनुबंध के तहत ज़ी टीवी को इन मैचों के प्रसारण का अधिकार दिया गया था. लेकिन ज़ी समूह ने बुधवार को इससे अलग होने की घोषणा कर दी. ज़ी समूह के आशीष कौल ने इस करार के रद्द होने के लिए बीसीसीआई को दोषी ठहराया. उनका कहना था कि निम्बस को दोबारा की गई बातचीत में बड़ी छूट दी गई लेकिन इस बारे में हमसे बातचीत करना भी ज़रूरी नहीं समझा गया. उल्लेखनीय है कि निम्बस के पास भारत में होने वाले घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार हैं. नए खेल प्रसारण विधेयक के बाद बीसीसीआई ने निम्बस को हुए नुक़सान की भरपाई को मंज़ूरी दे दी थी. इसके लिए उनके अनुबंध में 12 फ़ीसदी की कटौती कर दी गई थी. ज़ी समहू ने हाल ही में इंडियन क्रिकेट लीग की भी घोषणा की है जिसको लेकर भी बीसीसीआई उससे नाख़ुश चल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल गॉफ़ 'इंडियन लीग' में खेलने के इच्छुक16 मई, 2007 | खेल तेंदुलकर एफ़्रो-एशिया कप से हटे28 मई, 2007 | खेल कुंबले ने 550 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया27 मई, 2007 | खेल एक मुलाक़ात: मोहिंदर अमरनाथ के साथ01 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||