BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मई, 2007 को 07:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले ने 550 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया
अनिल कुंबले
कुंबले भारत की ओर से वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपनी लेग स्पिन से मात देने वाले फिरकी गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने टेस्ट मैचों में 550 विकेट लेकर भारत की ओर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

वो टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेनेवाले चौथे गेंदबाज़ हैं. उनसे आगे शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैकग्रा हैं.

कुंबले ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया.

वो भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.

कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने के जिम लेकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है.

उन्होंने 1998-99 की सिरीज़ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

रिकॉर्ड

1990 के इंग्लैंड दौरे से अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत करने वाले अनिल कुंबले को अपनी ख़ास शैली के कारण आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है.

भारतीय गेंदबाज़
अनिल कुंबले- 550 विकेट (115टेस्ट)
कपिल देव- 434 विकेट (131 टेस्ट)
बिशन बेदी- 266 विकेट (67 टेस्ट)
चंद्रशेखर- 242 विकेट (58 टेस्ट)
जवागल श्रीनाथ- 236 (67 टेस्ट)

लेकिन आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कुंबले ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए हैं.

कुंबले ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कुंबले की फिरकी अब सिर्फ़ टेस्ट मैचों में ही देखने को मिलती है.

कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं और उनका औसत रहा 30.9.

पिछले टेस्ट में अनिल कुंबले बुखार के कारण नहीं खेल पाए थे और इस टेस्ट का नतीजा नहीं निकल पाया था.

भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने माना था कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की कमी खली और इससे भारत के जीतने के अवसर में कमी आई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>