|
कुंबले ने 550 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपनी लेग स्पिन से मात देने वाले फिरकी गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने टेस्ट मैचों में 550 विकेट लेकर भारत की ओर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वो टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेनेवाले चौथे गेंदबाज़ हैं. उनसे आगे शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैकग्रा हैं. कुंबले ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया. वो भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने के जिम लेकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. उन्होंने 1998-99 की सिरीज़ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी. रिकॉर्ड 1990 के इंग्लैंड दौरे से अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत करने वाले अनिल कुंबले को अपनी ख़ास शैली के कारण आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है.
लेकिन आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कुंबले ने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए हैं. कुंबले ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कुंबले की फिरकी अब सिर्फ़ टेस्ट मैचों में ही देखने को मिलती है. कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं और उनका औसत रहा 30.9. पिछले टेस्ट में अनिल कुंबले बुखार के कारण नहीं खेल पाए थे और इस टेस्ट का नतीजा नहीं निकल पाया था. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने माना था कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की कमी खली और इससे भारत के जीतने के अवसर में कमी आई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले की अस्वस्थता बड़ा झटका: द्रविड़22 मई, 2007 | खेल वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे कुंबले?25 फ़रवरी, 2007 | खेल रैंकिंग में कुंबले पाँचवें स्थान पर पहुँचे22 दिसंबर, 2006 | खेल कई दिग्गजों ने लिया संन्यास29 अप्रैल, 2007 | खेल बांग्लादेश को फॉलोऑन के बाद दो झटके27 मई, 2007 | खेल विश्व कप क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड04 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||