|
कुंबले की अस्वस्थता बड़ा झटका: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की कमी खली. साथ ही इससे भारत की जीतने के अवसर में कमी आई. ग़ौरतलब है कि कुंबले बुखार के कारण टेस्ट में गेंदबाज़ी नहीं कर सके थे. द्रविड़ का कहना था,'' कुंबले ठीक हो जाएंगे, उन्हें बुखार था. पिछले सप्ताह बांग्लादेश के कई गेंदबाज़ इससे प्रभावित हो गए थे.'' उनका कहना था कि दुर्भाग्य से मैच के दौरान अनिल कुंबले इसके शिकार हो गए. यह हमारे लिए बड़ा झटका था. पारी घोषित करने के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा,'' मैच जीतने के लिए यही एक उम्मीद थी.'' द्रविड़ का कहना था,'' हम उन्हें 40 से 45 ओवर में आउट करना चाहते थे. हमारे पास यही एक मौक़ा था. लेकिन विकेट अंत तक अच्छा रहा और वे समझदारी से खेले.'' ग़ौरतलब है कि चटगाँव टेस्ट के पाँचवें और अंतिम दिन भारत ने दूसरी पारी 100 रनों पर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को जीतने के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया था. बांग्लादेश ने शहरयार नफ़ीस का विकेट 12 के योग पर ही गँवा दिया लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ हावी नहीं हो सके. जिस समय मैच ड्रॉ कराने का फ़ैसला हुआ उस समय बांग्लादेश ने दो विकेट पर 104 रन बना लिए थे. जावेद उमर 52 और राजिन सालेह सात रन बनाकर नाबाद रहे. इसके पहले बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि वह फॉलोऑन भी नहीं बचा पाएगा. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज़ मशरफ़े मुर्तज़ा (79) और शहादत हुसैन (31) ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को इस संकट से उबार लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहला टेस्ट बराबरी पर छूटा22 मई, 2007 | खेल तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द14 मई, 2007 | खेल राहत महसूस कर रहे हैं द्रविड़10 मई, 2007 | खेल उमस से परेशान भारतीय टीम14 मई, 2007 | खेल जीता भारत......अंतत:10 मई, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||